18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के नये CEO बनते ही वायरल हुआ पराग अग्रवाल का 11 साल पुराना ट्वीट, श्रेया घोषाल से हैं कनेक्शन

ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल और बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल की एक पुरानी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों का 11 साल पुराना चैट भी इस समय सुर्खियों में बना हुआ है.

ट्विटर के नये सीईओ भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) बन गए हैं. इस समय उनसे जुड़ी कई तरह की खबरें चल रही है. इस बीच श्रेया घोषाल का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. चैट से पता चलता है कि दोनों काफी पुराने दोस्त है और आज पराग को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सिंगर काफी खुश है.

श्रेया घोषाल ने अपने ट्विटर पर पराग अग्रवाल को बधाई दी हैं औऱ लिखा है, पराग को बधाई. मुझे तुमपर बहुत गर्व है. ये हमारे लिए एक बड़ा दिन है. इस खबर का तो जश्न मनना चाहिए. ट्वीट के वायरल होते ही श्रेया और पराग का एक पुराना चैट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है.

पराग अग्रवाल और श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त हैं. मई 2010 में, जब श्रेया घोषाल ने पहली बार पराग अग्रवाल को ट्विटर पर पाया, तो उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, जिसके बाद उनके पास मैसेज की मानो बाढ़ आ गई. श्रेया ने लिखा था, ‘एक और बचपन का दोस्त मिला पराग अग्रवाल. फूडी और ट्रैवलर है. स्टेनफॉर्ड का स्कॉलर है. कल उसका बर्थडे था, प्लीज उसे विश करें.’

श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल की कुछ तसवीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों अपने- अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं. बता दें कि ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी के सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद से इसके नये सीईओ पराग अग्रवाल बन गए हैं. पराग ने साल 2011 में ट्विटर ज्वॉइन किया था.

श्रेया घोषाल की बात करें तो हाल ही में उनके द्वारा गाया हुए चकाचक सॉन्ग रिलीज हुआ था. ये सॉन्ग अतरंगी रे फिल्म का है और इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है और सारा अली खान पर फिल्माया गया हैं.

Also Read: बलम पिचकारी फेम सिंगर शाल्मली खोलगडे ने फरहान शेख संग की शादी, ऑरेंज कलर की साड़ी में खूबसूरत दिखी गायिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें