Twitter Blue Tick Viral Memes: माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) रात से उन सभी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया, जिन्होंने इसे जारी रखने के लिए भुगतान करने की नई सुविधा को नहीं अपनाया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत खेल की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं. ब्लू टिक देश-दुनिया की हस्तियों के रियल अकाउंट की पहचान था, लेकिन अब टि्वटर ने इसके लिए चार्ज शुरू दिया है. जिसपर रिएक्शन देते हुए लोग ट्विटर पर मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था. प्लैटफॉर्म को खरीदने के बाद उन्होंने इसमें कई तरह के बड़े बदलाव भी किये थे. इन बदलावों में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. एलन मस्क का मानना है कि ब्लू टिक फीचर एक स्टेटस सिंबल है और इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन फी का भुगतान करने की जरुरत है. बता दें कंपनी ने इस फीचर के लिए मोबाइल वर्जन पर प्रतिमाह के हिसाब से 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 650 रुपये की सब्सक्रिप्शन राशि तय की है.
यहां कुछ मीम्स हैं जो ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे हैं. इससे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
https://twitter.com/iamsbjakhar/status/1649289786291806208
https://twitter.com/anubhav__tweets/status/1649130183289606144
Virat kohli without Blue tick😭 pic.twitter.com/QU96OEUITw
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) April 20, 2023
#Twitter Removed #ViratKohli𓃵 Blue Tick… #BlueTick #Verified pic.twitter.com/fs6ZMOmshY
— Amit Singh 𝕏 (@RockstarAmit) April 20, 2023
https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/1649271263028998145
First time in Twitter History
Celebrities without Blue tick 😯 pic.twitter.com/YyUJ0IKSFv
— Murphy ❁ (@review_retained) April 21, 2023
Blue tick pic.twitter.com/xPJTj8tYKE
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 20, 2023
Elon musk after removing all celebrities blue tick and expecting them to buy it pic.twitter.com/gelBeEloHb
— SEUN💫 (@_oluwaseun9) April 20, 2023
Elon Musk to Legacy Blue Tick holders. pic.twitter.com/vAye38BWGb
— Krishna (@Atheist_Krishna) April 20, 2023
Blue tick hatane ke bad Elon Musk pic.twitter.com/8F7bMSAOH6
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 20, 2023
Also Read: CSK vs SRH Head to Head: क्या चेन्नई का किला भेद पाएगी हैदराबाद की टीम, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे. इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है. ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी. उन्हें कई तरह की अलग सुविधाएं भी दी जाएगी.