हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने 50 लाख की कीमत का गांजा एक पिकअप वैन से बरामद किया है. इस दौरान वाहन चालक समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल पुलिस ने पिकअप वैन (जेएच 05सीसी-0364) से 41 पॉकेट गांजा बरामद किया है. गांजा लदे वाहन का चालक ओड़िशा के कालाहांडी के बांजीपादर निवासी सुनील कुमार व सह चालक जमशेदपुर के बिष्टुपुर का बालेश्वर नाग है. ओड़िशा से इस गांजे की तस्करी बिहार में की जा रही थी. पढ़िए शंकर प्रसाद की रिपोर्ट.
सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा की बड़ा खेप लेकर सफेद रंग की पिकअप वैन रांची-पटना मार्ग से जा रही है. इनके निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित कोनार पुल के निकट पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया.
एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि पकड़े गये चालक व सह चालक ने जानकारी दी है कि गांजा का उठाव ओड़िशा के पोड़ापुर से किया गया है. गांजा की खेप को बिहार पहुंचाया जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर एरिया में गंजाम, कालीहांडी और पोड़ापुर है. ये नक्सल प्रभावित इलाके हैं. यहां गांजा की खेती भारी मात्रा में होती है. इस क्षेत्र में तस्कर गांजा का कारोबार धड़ल्ले से करते हैं.
चालक व सहचालक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि जमशेदपुर कदमा के शत्रुघ्न यादव ने गांजा की खेप पहुंचाने के लिए पिकअप वैन की बुकिंग की थी. उसने ओड़िशा के पोड़ापुर से गांजा उठाव करवाया था. तस्कर शत्रुघ्न यादव के घर जमशेदपुर पुलिस ने छापामारी की, लेकिन वह घर से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसडीपीओ ने जानकारी दी कि जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख है. जब्त गांजा 1.64 क्विंटल है. छह माह पूर्व भी मुफस्सिल पुलिस ने गांजा की दो बड़ी खेप को जब्त किया था. 2.67 क्विंटल और 2.50 क्विंटल गांजा दो खेप में बरामद हुआ था. इस छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, परिक्ष्यमान अवर निरीक्षक विपिन कुमार यादव, नायल गौडविन केरकेट्टा, राजेश कुमार महतो समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra