Loading election data...

एक करोड़ की कीमत वाले दो हिरण के साथ दो गिरफ्तार

Two arrested with two deer worth rupees one crore. सुंदरबन (Sunderban) जिला की पुलिस ने बताया कि सूचना पर हरकत में आये मंदिर बाजार थाने (Mandir Baazar Police Station) के अधिकारी संजय डे हिरणों (Deers) के खालों के ग्राहक बनकर लक्ष्मीकांतपुर (Laxmikantpur) में होटल में संभावित तस्करों (Smugglers) के कमरे में गये.

By Mithilesh Jha | March 6, 2020 3:46 PM

कैनिंग : पश्चिम बंगाल पुलिस ने दक्षिण 24 परगना इलाके से शुक्रवार को दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के हिरण के दो खाल बरामद किये.

सुंदरबन जिला की पुलिस ने बताया कि सूचना पर हरकत में आये मंदिर बाजार थाने के अधिकारी संजय डे हिरणों के खालों के ग्राहक बनकर लक्ष्मीकांतपुर में होटल में संभावित तस्करों के कमरे में गये.

उन्होंने बताया कि जब तस्करों ने उन्हें हिरण के खाल दिखाये, तो वे उनके जाल में फंस गये. फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

सूत्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान बरुण कर्माकर और स्नेहाशीष हलदर के रूप में हुई है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इनके तार किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version