बंगाल में मंत्री के घर के पास से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, हिंदू नाम से रह रहे थे श्रीभूमि में
पंजाब के दो गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद अब बंगाल के दमकल मंत्री के घर के पास से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पंजाब के दो गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद अब दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. इनकी गिरफ्तारी विधाननगर के लेक टाउन थाना क्षेत्र से हुई है. इनके पास से आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इनका बैंक अकाउंट भी खुल चका है. दोनों बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस के मकान के पास ही लंबे अरसे से रह रहे थे.
गिरफ्तार किये गये दोनों बांग्लादेशी नागरिक हिंदू नाम से लेक टाउन स्थित श्रीभूमि में रह रहे थे. शनिवार की देर रात गश्त पर निकले पुलिस अधिकारियों को इन पर संदेह हुआ. दोनों से जब पहचान पत्र मांगा गया, तो इन्होंने आधार कार्ड दिया. गश्ती दल संदेह के आधार पर इन्हें लेक टाउन थाना ले गयी और वहां तफ्तीश की, तो इन्होंने बताया कि ये लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं.
इनमें से एक ने अपना नाम आराफुल इसलाम और दूसरे ने मनी गाजी बताया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इनका आधार कार्ड फर्जी है. गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से पुलिस पता करने में जुटी है कि ये लोग किस मकसद से भारत आये. कब भारत आये और कैसे इन्होंने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर बैंक में खाता खोल लिया.
लेक टाउन थाना की पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों आराफुल इसलाम और मनी गाजी को रविवार को विधाननगर महकुमा अदालत में पेश किया.
पंजाबी गैंगेस्टर्स के मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत ही न्यूटाउन के शापूरजी आवासन में छापेमारी के दौरान राज्य पुलिस की एसटीएफ के साथ पंजाब के दो गैंगेस्टर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह जस्सी की मुठभेड़ हो गयी थी. एसटीएफ के जवानों ने दोनों अपराधियों को मार गिराया था, लेकिन इसमें कोलकाता पुलिस के एक इंस्पेक्टर भी जख्मी हो गये थे. इस मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
Also Read: कालियाचक का काल: मां, बाप, बहन और दादी को ताबूत में जिंदा किया दफन, गिरफ्त में हत्यारा आसिफ
Posted By: Mithilesh Jha