Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला विधानसभा में भाजपा के दो विधायक आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें एक बदायूं की बिल्सी विधानसभा से विधायक पंडित आरके शर्मा हैं, तो वहीं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह हैं. धर्मपाल सिंह वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं. इसके साथ ही बहेड़ी विधानसभा में प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार और पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के बीच कड़ा मुकाबला है.
बरेली की नौ विधानसभा में से दो विधानसभा में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. आंवला विधानसभा में दो विधायकों के बीच कड़ा मुकाबला है. आंवला विधानसभा में सबसे कम मतदाता हैं. यहां 314182 मतदाता हैं. भाजपा के बदायूं की बिल्सी विधानसभा के विधायक पंडित आरके शर्मा ने पिछले दिनों सपा ज्वाइन की थी. वह आंवला विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक रह चुके हैं. भाजपा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह 1996, 2002, 2012 और 2017 का चुनाव जीतकर चार बार विधायक बन चुके हैं. यहां बसपा ने साजिद खां को मैदान में उतारा है.
बहेड़ी विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार के सामने सपा के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान हैं. यहां से दोनों ही दो-दो बार विधायक बन चुके हैं. साल 2002 में पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2007 में भाजपा के छत्रपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2012 में अताउर्रहमान ने भाजपा के छत्रपाल सिंह गंगवार को हराकर जीत दर्ज की, लेकिन साल 2017 में छत्रपाल सिंह गंगवार ने सपा के अताउर्रहमान को चुनाव हराया. वह चुनाव हराकर विधायक बने. इसके बाद छह महीने पहले ही राजस्व राज्यमंत्री बनाएं गए हैं. यहां भी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.
Also Read: भाजपा से सपा में गए भगवती प्रसाद को मिला इस सीट से टिकट, दलित वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद