18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर देहात: जमीनी विवाद में दो भाईयों की बेरहमी से हत्‍या, परिवार के 4 लोग घायल, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

कानपुर देहात के गजनेर में खूनी संघर्ष के बाद दो भाईयों को मौत के घाट उतार द‍िया गया. यहां खाली प्‍लाट पर प‍िकअप खड़ा करने को लेकर व‍िवाद हो गया, ज‍िसमें दो भाईयों की हत्‍या कर दी गई. सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

कानपुर देहात में गुरुवार की रात में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. साथ ही आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया. सभी की हालत गंभीर है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल, सूचना पर SP और ASP मौके पर पहुंचे हैं. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

दरअसल, गजनेर के निनाया गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा ने कई साल पहले गांव में ही एक जमीन ली थी. इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था. गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. इसके बाद मोहन ने परिवार के अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. हमले में सत्य नारायण (72) , उनके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल हो गए. उन्हें देर रात गजनेर CHC में भर्ती कराया गया, जहां सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हैलेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण और रामवीर की मौत हो गई. इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई.

यहां जाने ऐसे शुरू हुआ विवाद

गांव के लोगों की माने तो रामवीर शर्मा को सरकारी आवास मिला था. इसको बनवाने के लिए उन्होंने पिकअप से समान मंगाया था. इसी जगह पर मोहन शुक्ला ने गुरुवार की शाम खाट रख दिया. इस दौरान खाट हटाने के विवाद शुरू हो गया. मोहन अपनी जमीन बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. शाम को यह मामला शांत हो गया था. मगर देर रात करीब 11.30 बजे फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया.

वो जब बाहर निकले तो देखा मोहन और उसके परिवार के लोग लाठी-डंडे लिए रामवीर को पीट रहे थे. रामवीर अपने घर के बाहर चारपाई पर सोते थे. उनपर इसी दौरान हमला हुआ. बीच-बचाव करने पहुंचे रामवीर के घर के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया गया. इसमें बड़े भाई सत्यनारायण को भी बहुत चोट आई. वहीं, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल, बेटे बीनू, सोनू को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से पीटा गया. जब सभी गांव वाले गोलबंद होकर उन्हें रोकने पहुंचे, तो मोहन परिवार समेत भाग खड़ा हुआ.

Also Read: झांसी: ट्रेन के एसी कोच में साइंटिस्ट और उनकी पत्नी पर शराबी ने किया पेशाब, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में टीम लगी है- एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति

वहीं, पुलिस जांच में पता चला है कि रामवीर से विवाद करने पहुंचे लोग नशे में थे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और एएसपी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव के कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. मामले पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्लाट पर आरोपियों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपियों की तलाश में टीम लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें