गिरिडीह में क्लिनिक संचालक से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, गोली मारने की दी थी धमकी

गिरिडीह के देवरी के मनकडीहा गांव निवासी क्लिनिक संचालक से लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाइक, मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 1:35 PM

Giridih News: गिरिडीह के देवरी में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, मनकडीहा गांव निवासी मेडिकल क्लीनिक संचालक लक्ष्मण दास से फोन पर रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये मांगने के मामले में देवरी पुलिस के द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में जमुई (बिहार) जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी मोहम्मद सिराज अंसारी व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव निवासी इरफान अंसारी शामिल है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी है.

अपराधियों के पास से कई सामान बरामद

पुलिस के द्वारा पकड़े गये अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और विभिन्न कंपनी के छह सीम कार्ड बरामद किया गया है. बता दें कि छापेमारी टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो कर रहे थे. टीम में देवरी के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई संगम पाठक, तकनीकी शाखा गिरीडीह के जोधन महतो, आरक्षी दीपक कुमार यादव आदि शामिल थे.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक क्लीनिक संचालक लक्ष्मण कुमार दास के द्वारा आवेदन दिया गया. आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर इस नंबर 7022038696 से फोन आया था. जिसके बाद फोन करने वाले शख्स ने कहा कि ‘जिंदा रहना है तो दो लाख रुपये बतौर रंगदारी के रूप निर्धारित जगह पर पहुंचा दो, नहीं तो गोली मार देंगे’. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरीडीह के एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के सहयोग से पुलिस के द्वारा मामले का उदभेदन किया गया. और रंगदारी मांगने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

Also Read: गिरिडीह के सरिया में हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर के घर डकैती, 6 लाख से अधिक की संपत्ति पर किया हाथ साफ

रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version