कटिहार : आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी पंचायत के बागछल्ला गांव की 55 वर्षीय अमोला देवी के पुत्र के जेल जाने के बाद मां की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती चली गयी. अंततः सोमवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. उधर दूसरी ओर गर्भवती बहू गुड़िया कुमारी कटिहार के एक अस्पताल में इलाज के लिए दो दिन पूर्व से ही भर्ती करायी गयी थी. सास की मौत की खबर सुनते ही बहू की भी मौत हो गयी.
सास-बहू की मौत की मार्मिक घटना अभी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी पंचायत के बागछलला गांव का है. जहां एक मां अपने बेटे के जेल जाने के बाद उसकी याद में परेशान हाल रहने लगी थी. धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ती चली गयी.
सोमवार के दिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. सास के मरने की खबर सुनते ही कटिहार के अस्पताल में गर्भवती बहू की भी मौत हो गयी. महिला गर्भ से थी. इस घटना से जहां गांव में मातम की स्थिति छाया है तो वहीं इस परिवार अपने परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Bihar: बाइक सवार युवकों पर DSP ज्योति कुमारी ने क्यों बरसाए डंडे व थप्पड़? Viral Video के बारे में जानें
बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व गांव के ही हनुमान जी के मंदिर में चोरी की घटना में बेटा नामजद अभियुक्त था. बहुत दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस के दबिश के चलते दो माह पूर्व बेटा न्यायिक हिरासत में आत्मसमर्पण किया था. तब से मां की हालत बद से बदतर होती चली गयी. साथ ही पत्नी भी गर्भवती थी. परिवार में और कोई कमाऊ नहीं बचा है.
मां और पत्नी को मुखाग्नि देने के लिए पुलिस कस्टडी में जेल से बेटे को बुलाया गया. जहां सोमवार की शाम को मां और पत्नी को हिंदू रीति रिवाज के तहत मुखाग्नि देते अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना ने पूरे इलाके में लोगों को झकझोर कर रख दिया है.