21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : दो दर्जन हथियारबंद डकैतों ने घर में डाला डाका, पूरे परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

दरवाजा नहीं खोलने पर आठ से 10 डकैतों ने मिलकर सब्बल, रड से घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गये. इसके बाद हथियार के बल पर मारपीट कर सभी को बंधक लिया. अपराधियों ने घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण समेत 80 हजार रुपये नकद लूट लिया.

Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव स्थित अमित महाराज के घर में गुरुवार की देर रात दो दर्जन हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने भीषण डाका डाला. डकैतों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर 80 हजार रुपये नकद के अलावा हजारों रुपये के जेवर लूट लिये. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार से घटना की जानकारी ली. अमित की पत्नी बबली व साला बबलू शर्मा ने बताया के दो दर्जन डकैत घर पर आ धमके. खिड़की खोलकर सो रहे बबली के बेटे के सिर पर पिस्टल सटाकर कहा कि दरवाजा खोलो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे. दरवाजा नहीं खोलने पर आठ से 10 डकैतों ने मिलकर सब्बल, रड से घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गये. इसके बाद हथियार के बल पर मारपीट कर सभी को बंधक लिया. सभी का मोबाइल भी ले लिया. बाकी डकैत घर के बाहर खडे़ थे. उनके पास भी हथियार था.

बेटे के सिर पर पिस्टल रखकर की लूटपाट

बबली ने बताया कि डकैतों ने जान मारने की धमकी देते हुए पिस्टल छुरी, भुजाली के बल पर मेरे मां, पापा, पति व बेटे और बेटी को बंधक बना लिया. बेटे के सिर पर पिस्टल रखकर लूटपाट शुरू कर दी. लगभग आधे घंटे तक अपराधी घर में रहे. अपराधियों ने मेरा व मेरी सास का आभूषण उतरवा लिया. फिर घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण समेत 80 हजार रुपये नकद लूट लिया.

बेटी की शादी के लिए बनाकर रखा था जेवर

 एक निजी कंपनी में कार्यरत अमित महाराज मूल रूप से शेखपुरा-बिहार शरीफ के रहनेवाले हैं. यादवपुर में ससुराल है. अमित की पत्नी बबली मिडिल स्कूल यादवपुर में संयोजिका हैं. अमित अपनी ससुराल में ही अपना घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. बबली ने बताया कि बेटी की शादी व घर बनाने के लिए पैतृक घर की जमीन बेचकर गहने बनाकर रखा था. वहीं नकद रुपये से घर का काम करवाना था. अगले साल बेटी की शादी करने की योजना थी.

ये जेवर ले गये डकैत

बबलू शर्मा ने के अनुसार डकैत सोने के गले का एक हार, दो जोड़ी कानबाली, दो मठिया, एक नथिया, दो जोड़ी चांदी की पायल व 80 हजार रुपये नकद लूटकर ले गये हैं.

खोरठा मे बातचीत कर रहे थे डकैत

बबली ने बताया कि सभी अपराधी स्थानीय हैं. आपस में खोरठा में बात कर रहे थे. बबली के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

घटना की सूचना पर छानबीन करने पहुंचा. भुक्तभोगी परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली है. घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

-अमर कुमार पांडेय, डीएसपी

Also Read: धनबाद : संजीव सिंह से मिलने पहुंची मां, बेटे की स्थिति देख छलके आंसू, कहा – इलाज कराने में हम हैं सक्षम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें