Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को बाइक सवार दोस्तों को तेजी से आ रहे घोड़े तांगे ने टक्कर मार दी. इससे दोनों दोस्त घायल हो गए. टक्कर में तांगा चालक से कहासुनी हो गयी. इस पर तांगा चालक ने साथियों के साथ युवको की पिटाई कर दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली जनपद के भुता थाने के तिवरिया गांव निवासी लोकेश पाल (23 वर्ष) की भुता के केसरपुर गांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.उसके गांव का रहने वाला दोस्त मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि लोकेश पाल गांव के ही रहने वाले दोस्त मनोज के साथ सिसैया गांव में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर जाने को बाइक से निकला था, लेकिन जब उनकी बाइक केसरपुर गांव के पास पहुंची.इसी दौरान सामने से आ रहा तांगा अचानक बेकाबू हो गया.
उनकी बाइक से टकरा गया.इससे लोकपाल और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तांगा चालक और उसके साथियों ने दोनों घायलों के साथ मारपीट की.इससे लोकेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने लोकेश पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद