16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में लकड़ी काटने गयीं दो छात्राओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस

छोटा नागरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई है. यहां जंगल में लकड़ी काटने गई दो छात्रों की मौत हो गई. इस मामले की जांच में स्थानीय पुलिस लग गई है.

छोटानागरा थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्राओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृत छात्राओं के नाम लेमरे गांव की रतनी अंगरिया (15) और बसंती चाम्पिया (16) हैं. सूचना मिलने पर बुधवार को छोटानागरा पुलिस पहुंची और दोनों छात्राओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

लकड़ी काटने की बात कह कर निकली थी छात्राएं

दोनों छात्राएं मंगलवार की दोपहर लकड़ी काटने की बात कह कर घर से कुछ दूर जंगल की ओर गयी थीं. शाम को ग्रामीणों ने दोनों छात्राओं को अचेत अवस्था में देखा और परिजनों को सूचना दी. परिजन दोनों को घर लेकर कर आये, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बुधवार की सुबह परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने दोनों छात्राओं को जंगल में कुछ खाते हुए देखा था. संभावना जतायी जा रही है कि दोनों लड़कियों की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है.

आपको बता दें कि छोटा नागरा में घटी इस घटना ने सबको चौंका कर रख दिया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों छात्रों की मौत कैसे हुई है. हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस पूरी घटना से पर्दा उठ जाएगा. गौरतलब है कि दोनों छात्राओं को कुछ ग्रामीणो ने जंगल में कुछ खाते देखा था. कहा यह भी जा रहा है कि इसके बाद ही दोनों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें