24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुराः स्टेशन पर सो रहे व्यक्ति के साथ GRP के दो पुलिसकर्मियों ने बरती संवेदनहीनता, एसपी ने किया लाइन हाजिर

मथुरा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 23 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर चादर ओढ़ कर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद 2 पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचते हैं और उसे जागते हैं. उसके मुंह पर टोर्च मारने लगते हैं.

यूपीः मथुरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के दो पुलिस कर्मियों द्वारा स्टेशन पर सो रहे एक व्यक्ति को पैरों से कुचलने और लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसके बाद एसपी जीआरपी आगरा ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. विभागीय जांच के लिए आदेश दे दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 23 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर चादर ओढ़ कर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद 2 पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचते हैं और उसे जागते हैं. उसके मुंह पर टोर्च मारने लगते हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी उसके पैर के ऊपर अपना पैर रखकर कुचलते हुए नजर आ रहा है. दूसरा पुलिसकर्मी उसकी पीठ में लात मार रहा है.

रेलवे स्टेशन पर सो रहा था व्यक्ति

बताया जा रहा है कि यह वीडियो होली के दिन का है. जिस समय यह वीडियो बनाया गया है उस वक्त भोपाल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा पहुंचने वाली थी. और शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा स्टेशन पर रात 10:00 बजे के करीब पहुंचती है. ऐसे में रात 10:00 बजे एक व्यक्ति पीले रंग की चादर ओढ़ कर प्लेटफार्म नंबर एक पर सो रहा था. पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बरती गई संवेदनहीनता से व्यक्ति कराहता हुआ दिख रहा है.

Also Read: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा, डिफेंस कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त भूमि का रास्ता साफ
हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर

23 सेकेंड के इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. इसमें जीआरपी पुलिस को टैग किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी जीआरपी मुस्ताक अहमद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जिनका नाम हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह और कांस्टेबल विजय बताया जा रहा है. वहीं इस मामले की जांच सीओ आगरा जीआरपी को सौंप दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें