Loading election data...

भारत में टाटा सिएरा और रेनो डस्टर की होगी वापसी, 2023 के ऑटो शो में की गई हैं प्रदर्शित

टाटा मोटर्स सिएरा ईवी कार को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी के जेनरेशन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा. इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने थर्ड जेनरेशन डस्टर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

By KumarVishwat Sen | December 6, 2023 4:29 PM
an image

Tata Sierra EV and Renault Duster ev : भारत के कार बाजार में टाटा मोटर्स और फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की दो आइकोनिक कारें जल्द ही नए अवतार में वापसी करने वाली हैं. भारत में आज से करीब 10 साल पहले तक इन दोनों आइकोनिक कारों की धूम हुआ करती थी. अब टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इन दोनों कारों को नए अवतार में लाने जा रही हैं. क्या आप इन दोनों कारों के नाम के बारे में जानना नहीं चाहेंगे? इन दोनों कारों का नाम टाटा सिएरा और रेनो डस्टर है. टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट सिएरा और डस्टर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई हैं. हालांकि, ये दोनों कारें 2023 के ऑटो शो में प्रदर्शित भी की गई हैं.

इलेक्ट्रिक अवतार में कैसी होगी टाटा सिएरा ईवी

टाटा मोटर्स सिएरा ईवी कार को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी के जेनरेशन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा. इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की पोजिशन को और ज्यादा मजबूत करने आ रही सिएरा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में डुअल मोटर लगा होगा और इसमें ऑल व्हील ड्राइव होगा. इसमें पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर तक की होगी. लुक और फीचर्स में नई टाटा सिएरा काफी जबरदस्त होगी.

टाटा सिएरा ईवी की क्या होगी कीमत

टाटा सिएरा को 4-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. यह भारत में दिसंबर 2025 तक लॉन्च की जा सकती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. सिएरा ईवी में टाटा की जिप्ट्रोन पावरट्रेन दी जा सकती है. कंपनी ने इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर बताई है. इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. फिलहाल, टाटा सिएरा ईवी का बाजार में किसी भी कार से मुकाबला नहीं है.

Also Read: PHOTO: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत

जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी रेनो डस्टर ईवी

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने थर्ड जेनरेशन डस्टर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है कि अगले साल इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. डस्टर के न्यू जेनरेशन मॉडल में लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही पावर के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने आ रही नई डस्टर को सीएमएफ-बी प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगी. इसकी लंबाई 4.34 मीटर होगी. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 209 एमएम से लेकर 217 एमएम तक होगा. नई डस्टर को 4X2 और 4X4 दोनों तरह के वर्जन में आएगी. नई डस्टर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस) समेत अन्य लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी.

Also Read: सिर्फ 4.79 रुपये में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, साइज में नैनो से भी छोटी, देखें PHOTO

रेनो डस्टर ईवी की खासियत

थर्ड जेनरेशन की रेनो डस्टर हर जगह महत्वपूर्ण बदलावों के साथ अब तक की सबसे शार्प दिखने वाली एसयूवी है. कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में फ्रंट और रियर वाई-साइज के लाइट एलीमेंट्स के साथ आती है. इसमें फुल-वाइड वाली ग्रिल हेडलैंप और डीआरएल मिलते हैं. इसके अलावा, सेंटर में डस्टर लोगो के साथ अन्य आकर्षक डिजाइन एलीमेंट मिलता है.

Exit mobile version