जमीन विवाद मामले में लोहरदगा में नाबालिग समेत दो की हत्या, एक महिला गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

jharkhand news: लोहरदगा जिला के भुसाड़ में जमीन विवाद को लेकर नाबालिग समेत दो लोगों की हत्या हुई है. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 9:31 PM

Jharkhand Crime News: लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को थाना क्षेत्र के भुसाड़ में जमीन विवाद को लेकर दो लोगोें की हत्या हुई है. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ संजय प्रसाद द्वारा घायल महिला के बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. घायल महिला की पहचान राजन टोप्पो की 24 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना में राजन टोप्पो और लछु उरांव की 4 वर्षीय बेटी रोशनी उरांव की मौत हो गई.

क्या है मामला

बताया गया कि राजन टोप्पो और संगीता देवी नाबालिग रोशनी उरांव को इलाज के बाद अपने साथ ला रहे थे. इस बीच दो युवकों ने पहले गोली मारा. इस बीच गोली नहीं लगने के बाद ट्रक से राजन टोप्पो और नाबालिग बच्ची को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं, संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायल संगीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ संजय प्रसाद द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. संगीता के सर पर गंभीर चोटें आयी है.

Also Read: ओझा-गुनी के आरोप में अपहरण कर हत्या मामले का लातेहार पुलिस ने किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगरु थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल संगीता देवी का बयान लिया. इस मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और इस मामले का पूरा खुलासा होगा. दूसरी ओर, इस मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस फिलहाल खुलकर कुछ नहीं कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version