कोलकाता: कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में एक मॉडल का पोर्न वीडियो शूट करने के आरोप में विधाननगर थाना की पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम मयंक घोष (39) और नंदिता दत्ता (30) हैं. मयंक नेताजीनगर थाना क्षेत्र के नाकतला रोड का और नंदिता दमदम के इटालगाछा की रहने वाली है.
पीड़ित मॉडल ने दावा किया है कि ये पोर्न वीडियो राज कुंद्रा की वेबसाइट व एप्प पर दिखाये गये हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि इस मामले का राज कुंद्रा के केस से कोई लेना-देना नहीं है. पीड़ित मॉडल ने आरोप लगाया है उससे जबरन पोर्न वीडियो की शूटिंग करवायी गयी थी. उसने 26 जुलाई को इस संबंध में न्यूटाउन थाना में शिकायत दर्ज करायी थी.
मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे साड़ी के विज्ञापन के लिए वीडियो शूट करने के लिए कहा गया था. वह तैयार हो गयी. लेकिन, जब वह शूटिंग करने पहुंची, तो कथित तौर पर उसे पोर्न वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया. मॉडल ने पोर्न वीडियो शूट करने से इंकार किया, तो उसे धमकी दी गयी.
Also Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की वेबसाइट पर कोलकाता से भेजते थे गंदा वीडियो
जनवरी 2021 में मॉडल की फेसबुक पर एक शख्स से पहचान हुई थी. कथित तौर पर पीड़िता को साड़ी के विज्ञापन का वीडियो शूट करने के एवज में 3.5 हजार रुपये का ऑफर दिया गया. पैसे की जरूरत थी, सो पीड़िता इसके लिए तैयार हो गयी. वह कोलकाता के बालीगंज स्टेशन पहुंची और फिर वहां से एक फ्लैट में गयी, जहां उसको पोर्न वीडियो शूट कराने के लिए मजबूर किया गया.
फ्लैट में साड़ी की शूटिंग के बदले उसे पोर्न वीडियो शूट करने के लिए कहा गया. इस पर पहले मॉडल ने इंकार कर दिया था. आरोप है कि वहां दो लोगों ने उसे धमकाया और शूटिंग के लिए मजबूर किया. दोनों शूटिंग के ऑर्गेनाइजर थे. उन्होंने वादा किया था कि वे यह वीडियो किसी इंडियन पोर्न एप्प पर नहीं डालेंगे. लेकिन, बाद में वीडियो व तस्वीरें वायरल कर दी गयीं.
Also Read: राज कुंद्रा जैसा कांड कोलकाता में, मॉडल की अश्लील तस्वीरें पोर्न साइट पर डाली, दो गिरफ्तार
इसके बाद पीड़िता ने न्यूटाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. मॉडल ने दावा किया कि पाेर्न वीडियो की शूटिंग न्यूटाउन के फाइव स्टार होटल में हुई. वहां और भी कई मॉडल को शिकार बनाया गया. पीड़िता ने यह भी दावा किया था कि ये सारे पोर्न वीडियो राज कुंद्रा की वेबसाइट व एप्प पर देखे गये थे. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Posted By: Mithilesh Jha