19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : लोदना में डंपिंग के दौरान भारी वाहन से दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों में लगायी आग

आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक परियोजना में हंगामा किया. इस दौरान पत्थरबाजी के अलावा दो हॉलपैक, एक डोजर, एक श्रमिक नेता की कार, सीआइएसएफ क्यूआरटी का वाहन तथा पुलिस के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

धनबाद (लोदना) : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी में संचालित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग अंतर्गत पांडेबेड़ा चटकारी जोड़िया में मंगलवार दोपहर हॉलपैक (एचडी 785) और कैंपर वाहन (जेएच 10 सीके 2904) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से कैंपर के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी कैंपर चालक श्रमिक कल्याण केंद्र, लोदना निवासी अजय कुमार बेलदार (26 वर्ष) व इंचार्ज भूली बी-टू टाइप निवासी मो रजी इमाम अली (25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद हॉलपैक का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

आक्रोशित लोगों ने पुलिस, सीआइएसएफ जवानों को भगाया

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक परियोजना में हंगामा किया. इस दौरान पत्थरबाजी के अलावा दो हॉलपैक, एक डोजर, एक श्रमिक नेता की कार, सीआइएसएफ क्यूआरटी का वाहन तथा पुलिस के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र भीड़ ने पोकलेन इएक्स मशीन (1200 वी) में भी आग लगा दी. लोग इतने आक्रोशित थे कि लोदना, घनुडीह, तिसरा, झरिया पुलिस, सीआइएसएफ जवानों व स्थानीय नेताओं को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान लोदना ओपी प्रभारी संजीव सिंह, घनुडीह ओपी प्रभारी, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर हरीश यादव, बीसीकेयू नेता सुरेंद्र पासवान के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. जमसं नेता संजीत सिंह के वाहन का शीशा भी फोड़ दिया गया.

जोरदार आवाज के साथ लोगों की नींद खुली, तो देखा धुआं-धुआं

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सोमवार की रात लगभग सवा दो बजे जोरदार आवाज हुई, जिससे इलाके की बिजली गुल हो गयी. आवाज से लोग जगे, तो चारों तरफ धुआं देखा. देखा कि बजरंगबली का मंदिर व श्याम भुइयां का घर गोफ में समा चुका है. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच गोफ के अंदर से बच्चे के चिल्लाने की आवाज आयी. यह सुनकर तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर गोफ में छलांग लगा दिया और किसी तरह गोफ के अंदर से श्याम भुइयां, उसका 11 वर्षीय बेटा अरुण कुमार व नौ वर्षीय बेटा तरुण को बाहर निकाला. दोनों बच्चों को चोट लगी थी. घटना में कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां व रामप्रवेश भुइयां के आवास क्षतिग्रस्त हो गये हैं. फिलहाल सभी लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अनुशंसा भेज दी गयी है. इनमें से 36 हजार पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही नियुक्ति प्रकिया शुरू हो जायेगी. साथ ही राज्य सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कानून लायी है. हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि नियुक्ति में झारखंड के लोगों को उनका उचित अधिकार मिले. श्री सोरेन ने कहा कि खेल प्रतिभाओं की पहचान के लिए उनका डिजिटल डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए ‘जोहार खिलाड़ी पोर्टल’ भी शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव के आयोजन से भविष्य में झारखंड अतंरराष्ट्रीय पटल पर अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा.

सुखाड़ की स्थिति पर है सरकार की नजर

सीएम ने कहा कि ‘खुशहाल किसान, खुशहाल झारखंड’ के संकल्प को अमली जामा पहनाने के लिए 88 योजनाएं चलायी जा रही हैं. ‘मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना’ तथा ‘झारखंड कृषि ऋण माफी योजना’ के माध्यम से किसानों को हरसंभव मदद पहुंचायी जा रही है. अब भी सुखाड़ की स्थिति पर हम लगातार नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ‘बिरसा सिंचाई कूप योजना’ के तहत एक लाख कुओं का निर्माण कराया जायेगा, जो 15 नवंबर 2024 तक पूरा होगा.

पांच वर्षों में 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

सीएम ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाने की बात कही. कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें