बरेली में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, मजदूरी कर लौट रहे थे घर
बरेली में कार की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक की हालत गंभीर है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह तीनों मजदूर लकड़ी काटकर बाइक से घर लौट रहे थे.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में कार की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक की हालत गंभीर है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह तीनों मजदूर लकड़ी काटकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नगीपुर गांव निवासी मनोज (26 वर्ष), उसके गांव के ही दोस्त रामपाल (27 वर्ष) और टिंकू (29 वर्ष) लकड़ी काटने का काम करते थे. यह तीनों लकड़ी काटकर एक बाइक से घर लौट रहे थे. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर स्थित नहर की दूसरी पुलिया के पास सड़क कार ने टक्कर मार दी. इससे मनोज, और रामपाल की मौत हो गई. हादसे में घायल टिंकू की हालत गंभीर है.
पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार तीनों मजदूरी पर लकड़ी काटने भोजीपुरा गए थे. वहां से वापस लौटते समय नहर की दूसरी पुलिया के पास तेजी से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार फरार हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मगर, पुलिस के आने से पहले ही मनोज और रामपाल की मौत हो गई. पुलिस ने घायल टिंकू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की सूचना मृतक मनोज और रामपाल के परिजनों को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली