Kanpur News: तीन महीने में कट गए पौने 2 लाख चालान, कमिश्नर ने जाहिर की चिंता, जागरुकता के लिए चलेगा अभियान

कानपुर में यातायात नियमों को लेकर लोग कितना जागरूक हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि बीते 3 महीने में करीब पौने दो लाख चालान वाहनों के कटे हैं. यही नहीं हर महीने चालान की संख्या भी बढ़ रही है. चालान की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमिश्नर ने चिंता जाहिर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2023 8:07 PM
an image

Kanpur : यूपी के कानपुर में यातायात नियमों को लेकर लोग कितना जागरूक हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि बीते 3 महीने में करीब पौने दो लाख चालान वाहनों के कटे हैं. यही नहीं हर महीने चालान की संख्या भी बढ़ रही है. यह आंकड़े आरटीओ विभाग में कमिश्नर राजशेखर के निरीक्षण के दौरान सामने आए हैं.

अब तो आरटीओ और यातायात विभाग ने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट भी अनिवार्य कर दी है. एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए 1 जून से अभियान चलाया जाएगा. बिना एचएसआरपी प्लेटों के लगे वाहनों को पहली बार में 5000 का जुर्माना लगेगा.

कमिश्नर ने किया आरटीओ का निरीक्षण

कमिश्नर राजशेखर ने आरटीओ विभाग का औचक निरीक्षण किया था. यहां पर उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक से होने वाले चालनों की स्थिति को जाना. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि फरवरी में 39804 चालान मार्च में 62003 और अप्रैल महीने में 72850 चालान किए गए हैं. यह सभी चालान मौके पर और आईटीएमएस द्वारा किए गए हैं.

Kanpur news: तीन महीने में कट गए पौने 2 लाख चालान, कमिश्नर ने जाहिर की चिंता, जागरुकता के लिए चलेगा अभियान 2

चालान की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमिश्नर ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हर महीने स्कूलों में ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूकता अभियान को चलाया जाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग नियमों के प्रति जागरूक हो सकें.

अवैध स्टैंड पर दिखी सख्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद आज रामादेवी चौराहे पर अवैध बस स्टैंड पर यातायात विभाग की सख्ती देखने को मिली. यातायात विभाग ने यहां पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के चालान भी किए. जिसमें टेंपो, टैक्सी और बस शामिल है. बता दें कि शहर भर में दर्जनों जगह में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे थे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से सभी अवैध स्टैंड पर सख्ती दिखाई गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version