13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से पीड़ित दो माह के बच्चे ने तोड़ा दम

नवजात की आंखों में दवा डालने के कारण पूरे शरीर में इसका दुष्प्रभाव हुआ. बेटे की एक आंख पहले ही खराब हो गयी थी. बाद में शरीर के अन्य अंग ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर इलाज कराने चेन्नई गयी. वहां, एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. शनिवार को उसकी मौत हो गयी.

कोक प्लांट लोयाबाद ( पुटकी ) के झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा के गलत इलाज से अपनी दोनों आंख गंवाने वाले दो माह के आदित्य कुमार की शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी जानकारी बच्चे की मां सीमा देवी ने फोन पर दी. उन्होंने बताया कि डॉ परशुराम शर्मा द्वारा नवजात की आंखों में दवा डालने के कारण पूरे शरीर में इसका दुष्प्रभाव हुआ. बेटे की एक आंख पहले ही खराब हो गयी थी. बाद में शरीर के अन्य अंग ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर इलाज कराने चेन्नई गयी. वहां, एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. शनिवार को उसकी मौत हो गयी. सीमा देवी ने झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

14 अगस्त को दर्ज करायी जा चुकी है प्राथमिकी

पीड़ित की मां सीमा देवी ने 14 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध पुटकी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि पड़ोस के रहने वाले झोलाछाप तथाकथित डॉक्टर परशुराम शर्मा के पास वह अपने दो माह के पुत्र आदित्य को लेकर आंख दिखाने गयी थी. डॉक्टर ने आंख में डालने के लिए एक दवा दी. इससे उसकी एक आंख पूरी तरह से खराब हो गयी. वहीं दवा का कुप्रभाव दूसरी आंख पर भी दिखना शुरू हो गया था. जब मैंने इस बाबत परशुराम से शिकायत की तो उसने मुझे भला-बुरा कह कर भगा दिया. बाद में मैं अपने बच्चे को लेकर आंख के विशेषज्ञ चिकित्सक के पास गयी. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी आंख पूरी तरह खराब हो जाने की बात कही थी. सीमा देवी के बयान पर पुटकी पुलिस ने कांड संख्या 115/2023 में आइपीसी 336/337/338 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

होगी कार्रवाई : सीएस

पूरे मामले में सीएस चंद्रभानू प्रतापन ने कहा कि गलत दवा के कारण बच्चे की हुई मौत का मामला गंभीर है. केंदुआडीह के सीएचसी प्रभारी को पहले ही मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. रविवार को मामले को लेकर वे उपायुक्त से मिलेंगे. उक्त झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात सीएस ने कही.

Also Read: झारखंड में तेजी से फैल रहा मौसमी बीमारियों का संक्रमण, डेंगू को लेकर बढ़ी सतर्कता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें