25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखीसराय में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को किया ढेर, SLR और पिस्टल बरामद

लखीसराय के नक्सल प्रभावित क्षेत्र केवरिया कोल में नक्सलियों और पुलिस का आमना-सामना हो गया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है.

राजीव मुरारी सिन्हा, लखीसराय: जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित केवरिया कोल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद बुधवार की अहले सुबह से पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. जिस दौरान केवरिया कोल के पास पहुंचते ही पुलिस बल के ऊपर नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. जिसमें पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है वहीं पुलिस को नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद करने में सफलता मिली है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नक्सलियों की पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में जमावड़े की सूचना के उपरांत सूचना का सत्यापन करने के बाद नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. जिस दौरान केवरिया कोल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारा गया है.

मारे गये नक्सली की पहचान लखीसराय जिला के ही चोरमारा व हदहदिया निवासी वीरेंद्र कोड़ा व जगदीश कोड़ा के रूप में प्रथम दृष्टया की गयी है. वहीं कुछ अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की सूचना मिल रही है, जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मारे गये नक्सलियों के पास से एक एसएलआर, एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा का दस्ता बाहर से आये नक्सलियों के साथ केवरिया कोल इलाके में बैठक कर रहा था. जिसकी सूचना के उपरांत पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें दो नक्सलियों को पुलिस बल ने मार गिराया है. वहीं एक अन्य नक्सली के भी मारे जाने की खबर है लेकिन अभी पुलिस को उसका शव नहीं मिला है. मारे गये दोनों नक्सलियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें