स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका के पास जंगली क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसमें झारखंड जगुआर के पुलिस अवर निरीक्षक अमित तिवारी व आरक्षी- 2787 गौतम कुमार गोली लगने से शहीद हो गए थे. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने इस मामले के आरोपी समजा हेम्ब्रम (30) व पाण्डु पुरती (25) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. दोनों तुम्बाहाका के रहने वाले हैं.
Also Read: PHOTOS: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में शहीद हुए दो जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
गुप्त सूचना पर पुलिस ने तुम्बाहाका में की कार्रवाई
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि घटना के 10 दिन बाद 25 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि उक्त मुठभेड़ में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त अपने गांव तुम्बाहाका के आस-पास आए हुए हैं. इस पर छापामारी की गई. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाण्डु पुरती का भाई भी माओवादी दस्ता का सदस्य है. इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.
20 नक्सलियों ने की थी फायरिंग
गौरतलब है कि 14 अगस्त को झारखंड जगुआर के जवानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान क्रम में अजय महतो व कांडेय के नेतृत्व में 20 नक्सलियों ने फायरिंग की थी. इसके बाद जवानों की नक्सलियों के साथ मठभेड़ हो गई थी. छापेमारी दल में झींकपानी अंचल के पुलिस निरीक्षक, टोंटो थाना प्रभारी के अलावा सीआरपीएफ-197 बटालियन के सशस्त्र बल आदि जवान शामिल थे.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दहशत के साये में टोंटो व गोइलकेरा प्रखंड के ग्रामीण, 40 लोगों ने छोड़ा गांव