धनबाद में मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में 75 एक्टिव केस, अबतक 78 हुए ठीक

ग्रीन जोन की तरफ बढ़ चुके धनबाद जिले में शनिवार को दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मुंबई से एंबुलेंस के जरिये यहां आये थे तथा कुमारधुबी जा रहे थे. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल धनबाद में कोई नया कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा. दोनों के संपर्क में आये सभी की कोविड-19 की जांच करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 10:46 PM

धनबाद : ग्रीन जोन की तरफ बढ़ चुके धनबाद जिले में शनिवार को दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मुंबई से एंबुलेंस के जरिये यहां आये थे तथा कुमारधुबी जा रहे थे. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल धनबाद में कोई नया कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा. दोनों के संपर्क में आये सभी की कोविड-19 की जांच करायी जायेगी.

Also Read: Covid-19 : CM हेमंत से मिले मैत्री के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव, दिये एक लाख मास्क

धनबाद में मिले इस दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गयी है. शनिवार 9 मई 2020 को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 820 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें दो पॉजिटिव पायेगये. वहीं, प्राइवेट लैब में 8 नमूनों की जांच की गयी, सभी निगेटिव आये. राहत भरी खबर यह है कि राज्य में शनिवार को 26 लोगों को कोरोना को मात दी है. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अभी झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 75 है, जबकि अभीतक 78 लोग ठीक हुए है. तीन लोगों की मौत हुई है.

अक्तूबर से मुंबई में थे मां-बेटा

मिली जानकारी के अनुसार जामाडोबा झरिया के रहनी वाली महिला की उम्र लगभग 77 वर्ष है. जबकि बेटे की उम्र 38 वर्ष है. महिला को ब्लड कैंसर है. अक्तूबर 2019 से ही मां-बेटा मुंबई के एक गुरुद्वारा में रह कर इलाज करा रहे थे. पिछले दिनों मुंबई के डॉक्टरों की सलाह पर मां-बेटा धनबाद के लिए निकले. एंबुलेंस से शुक्रवार को निरसा पहुंचे.

महिला की बेटी कुमारधुबी में रहती है. वहां के लोगों को पता चला तो पहले निरसा पीएचसी में जांच कराने का दबाव बनाया. इसके बाद एंबुलेंस को निरसा पीएचसी में ही रोका गया. वहां मां-बेटे दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें दोनों का पारा बढ़ा हुआ मिला. उसके बाद वहीं से दोनों को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया. कल ही स्वॉब लिया गया. जिसकी रिपोर्ट आज शाम को पॉजिटिव आयी.

संपर्क में आने वाले सभी लोगों की होगी जांच

उपायुक्त ने बताया कि चूंकि दोनों कोविड पॉजटिव धनबाद जिला में कहीं नहीं ठहरे थे. इसलिए यहां कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा. लेकिन, मुंबई के जिस गुरुद्वारा में दोनों ठहरे थे, उसके अलावा जिस एंबुलेंस से आये थे उसके चालक व निरसा में महिला से मिलने आये दामाद व अन्य संदिग्धों की जांच होगी. दोनों को पीएमसीएच से सेंट्रल हॉस्पिटल जो कोविड19 अस्पताल घोषित है में शिफ्ट किया जा रहा है.

60 हजार रुपये में आया था एंबुलेंस

मुंबई से महिला व उसके बेटे को लेकर जो एंबुलेंस आया था. वह आठ मई को ही उन दोनों को पीएमसीएच में छोड़ कर निकल गया था. उसने किराया के रूप में 60 हजार रुपये लिये थे. इस बात की पुष्टि पीड़िता के पुत्र ने भी की है. पुत्र की स्थिति ठीक बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version