Bihar News : जमुई में वज्रपात से दो लोगों की मौत, धान रोपने के दौरान हुआ हादसा
जमुई जिले में आज बुधवार को अचानक ही मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए. लोगों को लगा की अच्छी बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यहां बारिश तो हुई लेकिन दो लोगों की ठनके से जान भी चली गई.
बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हल्की बारिश के साथ राज्य के कई जिलों में वज्रपात कहर बरपा रही है. जमुई जिले के चकाई प्रखंड में ठनके बुधवार को ने दो लोगों की जान ले ली, जबकि एक अन्य शख्स झुलस गया. जिन दो लोगों की मौत हुई है वह खेत में काम करते थे. उनकी मौत भी खेत से लौटने के दौरान ही हुई.
अचानक बदला मौसम
जमुई जिले में आज बुधवार को अचानक ही मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए. लोगों को लगा की अच्छी बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यहां बारिश तो हुई लेकिन दो लोगों की ठनके से जान भी चली गई. यहां चकई प्रखंड में बिजली गिरने से दो जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य शख्स घायल हो गया.
दो लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हुई बारिश के दौरान लगातार हो रहे वज्रपात के दौरान अपने खेत से वापस लौट रहे सुखु वज्रपात की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा पांडेडीह गांव में हुआ जहां 60 साल के बुजुर्ग नुनेश्वर शर्मा की ठनके के चपेट में आने से मौत हो गई.
Also Read: मुंगेर में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड फायरिंग, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना चकाई पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है. मृतक सुखु काफी गरीब था तथा दूसरों की जमीन की बटाई के रूप में खेती बाड़ी कर किसी तरह अपने परिजनों का भरण पोषण करता था. वहीं उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.