लातेहार में दो लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 13 में से नौ संक्रमित हुए स्वस्थ
लातेहार : गुरुवार 4 मई 2020 को लातेहार के लिए एक और अच्छी खबर आयी है. जिले के दो और कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार को इन दोनों कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों को राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गयी. पेश है प्रभात खबर प्रतिनिधि आशीष टैगोर की रिपोर्ट...
लातेहार : गुरुवार 4 मई 2020 को लातेहार के लिए एक और अच्छी खबर आयी है. जिले के दो और कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार को इन दोनों कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों को राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गयी. पेश है प्रभात खबर प्रतिनिधि आशीष टैगोर की रिपोर्ट…
उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत जिले के कई आला अधिकारी स्वयं कोविड केयर सेंटर पहुंचकर इन लोगों की हौसला अफजाई की और उनके सुखद जीवन की कामना की. इससे पहले मौके पर उपायुक्त व एसपी ने इन्हें मास्क, सैनेटाइजर, मेडिकल कीट एवं राशन प्रदान किया.
उपायुक्त श्री कमर ने स्वस्थ हुए मरीजों को अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने एवं अन्य जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की. मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, डीटीओ बंधन लांग, सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्रम अधीक्षक बबन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचलाधिकारी हरिश कुमार व थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे.
13 में से नौ कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जिनमें से अब तक नौ लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 27 मई को चार, एक जून को तीन व चार जून को दो कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गये हैं.
उन्होंने कहा कि शेष चार कोरोना संक्रमितों का कोविड केयर सेंटर, राजहर में सरकार के गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा की जा रही है. शीघ्र ही वे भी स्वस्थ हो जायेंगे. उपायुक्त ने जिला वासियों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने की अपील की.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.