चापाकल से पानी लाने गया था बच्चा, आया करंट की चपेट में, बचाने गए व्यक्ति को भी लगा झटका, पढ़ें पूरी खबर
चक्रधरपुर प्रखंड के एक गांव में चापाकल से पानी लाने गया एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया. घटना को देखते ही हरीश हांसदा को बचाने के लिए दौड़े 50 वर्षीय साधू चरण हांसदा भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चाईबासा: चाईबासा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. बता दें कि जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में एक बच्चा सहित दो लोग पानी लेने गए थे जहां करंट की चपेट में आने से वे घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के सनाईकुटी गांव का है. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे अभी चिकित्सों की निगरानी में है.
बिजली की तार पर नहीं पड़ी नजर
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सनाईकुटी गांव का रहने वाला आठ साल का बच्चा हरीश हांसदा सोमवार को गांव के एक चापाकल से पानी लाने जा रहा था. वहीं चापाकल के पास ही बिजली की तार टूटकर गिरी हुई थी जिसपर हरीश की नजर नहीं पड़ी. बिजली के तार से अनजान हरीश हांसदा पानी भर रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. घटना को देखते ही वहां खड़े एक व्यक्ति हरीश हांसदा को बचाने के लिए दौड़े. लेकिन 50 वर्षीय साधू चरण हांसदा भी करंट की चपेट में आ गया.
Also Read: गिरिडीह : झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना गर्भवती महिला को पड़ा महंगा, प्रसव के दौरान हुई मौत
हाथ और सिर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में दोनों लोग गंभीर रूप घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को दी. सूचना मिलने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का घायलों इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों के हाथ और सिर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है.