बिन्नागुड़ी/नागराकाटा : पश्चिम बंगाल के बानरहाट थाना क्षेत्र में नाग पंचमी के दिन शनिवार को अलग-अलग जगहों से करीब 8 फुट लंबे दो अजगर निकले. एक अजगर कर्बला चाय बागान में मिला, तो दूसरा हल्दीबाड़ी चाय बागान में. दोनों अजगर को बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ की टीम को सौंप दिया गया. अजगरों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
कर्बला चाय बागान के अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि चाय बागान के सेक्शन नंबर 75 में जंगल से भटककर आये 7-8 फुट लंबा अजगर को पकड़ा गया. बिन्नागुड़ी से वन संरक्षण विभाग के वनकर्मी आये और अजगर को ले गये. वनकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया.
Also Read: प्रशांत किशोर की रिपोर्ट पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में हुआ अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल
दूसरा अजगर बिन्नागुडी अंचल के हल्दीबाड़ी चाय बागान के पांच नंबर सेक्शन में मिला. बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ के अधिकारी ने बताया कि बानरहाट थाना इलाके के अलग-अलग इलाकों से दो अजगर पकडो गये. बिन्नागुड़ी अंचल इलाके के हल्दीबाड़ी चाय बागान के पांच नंबर सेक्शन से भी एक अजगर को बरामद कर स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया.
Posted By : Mithilesh Jha