आगराः दो सगे भाइयों ने की युवक की हत्या, शरीर और गुप्तांग पर मिले चोट के निशान, आंख भी फोड़ा
आगरा धांधू पुरा निवासी छोटे लाल घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद थाने में छोटे लाल के भतीजे ने शिकायत दर्ज कराई. और उसने देवेंद्र और उसके परिजन पर छोटे लाल की हत्या का शक जताया.
आगराः यूपी के आगरा से लापता 25 वर्षीय युवक का शव चंबल के बीहड़ में मिट्टी के नीचे दबा हुआ मिला. शव को देखकर ऐसे लग रहा है कि युवक की नृशंस हत्या की गई है. युवक की एक आंख फोड़ दी गई है सिर और पैर कटे हुए हैं. साथ ही गर्दन की हड्डी टूटी हुई है. मृतक के गुप्तांग पर भी चोट के निशान मिले हैं. वहीं पुलिस ने मृतक के सगे भाई देवेंद्र को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. और उसी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को रात 8:00 बजे धांधू पुरा निवासी छोटे लाल घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया. परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को छोटे लाल के भतीजे ने शिकायत दर्ज कराई और उसमें देवेंद्र और उसके परिजन पर छोटे लाल की हत्या का शक जताया.
सगे भाइयों ने भाई को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने छोटे लाल की काफी तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने देवेंद्र और तालेवर के खिलाफ छोटे लाल की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का मुकदमा लिखा दिया. इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या कबूल कर ली. एसीपी बसौनी आनंद पांडे के अनुसार शराब के नशे में की गई हरकत के बाद बौखला कर सगे भाइयों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश जारी है.
Also Read: आगरा: जापानी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले दो चालक गिरफ्तार, टैक्सी किराया के नाम पर ऐंठे थे लाखों रुपये
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए देवेंद्र ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया. काफी देर तक उसने पुलिस को इधर से उधर घुमाया. पहले उसने चंबल के केंजरा घाट पर शव फेंकने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घाट पर शव तलाशने के लिए पहुंची. जब चंबल नदी किनारे पुलिस को शव नहीं मिला. फिर उन्होंने दोपहर में डॉग स्कॉड को बुलाया. इस दौरान डॉग स्कॉड बीहड़ की तरफ जाने लगा तो पुलिस ने देवेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की, तब जाकर आरोपी ने बीहड़ में शव को गड्ढे में दबाए जाने की जानकारी दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.