Gorakhpur News: जमीन के चक्कर में डीएम ऑफिस के पास दो गुटों में मारपीट, रुपए लेकर रजिस्ट्री से मुकरने का आरोप
राम नगीना ने तय कीमत से कम रुपए देकर एग्रीमेंट करवाया. पूरे रुपए के भुगतान के बगैर ही रजिस्ट्री के लिए दबाव बनवा रहा था. आरोपी जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है. गीता देवी रजिस्ट्री करने से मुकर गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
Gorakhpur News: गोरखपुर के डीएम ऑफिस के गेट नंबर दो पर दो पक्षों के बीच देर तक मारपीट हुई. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे दो पक्षों में डीएम ऑफिस के गेट नंबर दो के पास शास्त्री चौक पर लात-घूसे चलने लगे. करीब एक दर्जन लोग आपस में उलझे हुए थे. जमीन को लेकर लड़ाई हुई.
चिलुआताल थाना क्षेत्र के हमीनपुर की गीता देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी जमीन का एग्रीमेंट राम नगीना नामक व्यक्ति को दिया था. राम नगीना ने तय कीमत से कम रुपए देकर एग्रीमेंट करवाया. पूरे रुपए के भुगतान के बगैर ही रजिस्ट्री के लिए दबाव बनवा रहा था. आरोपी जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है. गीता देवी रजिस्ट्री करने से मुकर गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
दूसरे पक्ष के राम नगीना ने कहा कि जमीन का तीन साल पहले एग्रीमेंट किया गया है. तीन साल से गीता और उसके परिवार के लोग जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं. करीब 18 लाख रुपए गीता के परिवार को दे दिए गए हैं. अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई. जमीन की कीमत एक लाख के एग्रीमेंट पेपर पर तय की गई.
राम नगीना के मुताबिक गीता देवी और उसके परिवार वाले एक लाख की जगह डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि वो रजिस्ट्री करने से भी मुकर रहे हैं. दोनों पक्ष गोरखपुर तहसील में रजिस्ट्री के लिए आए थे.
दोनों पक्षों के बीच जमीन की रजिस्ट्री की रजाबंदी नहीं बन सकी. जब गीता देवी पति और बच्चों के साथ डीएम ऑफिस के गेट नंबर पर दो पर पहुंची तो रामनगीना और उनके लड़कों ने हमला कर दिया. इसी कारण बीच सड़क दोनों गुटों में मारपीट हुई. बाद में लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया. मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली है और जांच की बात कही जा रही है.
(रिपोर्ट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)