21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया थाना के पास भिड़े दो पक्ष, पत्थरबाजी लाठीचार्ज कर पुलिस ने सबको खदेड़ा

धनबाद थाना मोड़ के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह देख वहां पुलिस पहुंची तो सभी भाग गये. पुलिस ने इस दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया है. पत्थरबाजी से कुणाल साव व गौतम मोदक चोटिल हो गये.

तिरंगा यात्रा के दौरान एक धार्मिक स्थल के निकट नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को झरिया का माहौल काफी गर्म रहा. इसको लेकर गुरुवार को झरिया थाना में प्रभारी एसएसपी प्रियदर्शी आलोक की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हो रही थी. इसी दौरान थाना गेट के समीप दोनों पक्ष भिड़ गये. इस पर पुलिस ने सभी को बलपूर्वक खदेड़ दिया. इसके बाद थाना मोड़ के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह देख वहां पुलिस पहुंची तो सभी भाग गये. पुलिस ने इस दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया है. पत्थरबाजी से कुणाल साव व गौतम मोदक चोटिल हो गये. वीडियो वायरल करने के आरोपी सात युवकों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

अमन पसंद लोग आये आगे

मामले को लेकर थाना परिसर में पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक की. बैठक के बाद सबने पुलिस के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से माहौल शांति बनाये रखने की अपील की. देर रात तक इलाके में पुलिस कैंप कर रही थी, तो अमन पसंद लोग शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे.

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में प्रभारी एसएसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीएम, एडीएम विधि-व्यवस्था, सिंदरी डीएसपी, झरिया सीओ, झरिया इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व झरिया शांति समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, राजकुमार अग्रवाल, मुख्तार खान, शैलेंद्र सिंह, विष्णु त्रिपाठी, मो शहनवाज, रुस्तम अंसारी, रिंकू शर्मा, सुमन अग्रवाल, पिंकी साहू, दिलीप आडवाणी, भगत सिंह, पारस यादव आदि के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. घटना के बाद जोड़ापोखर थाना, धनसार थाना, घनुडीह, बोर्रागढ़, तिसरा, लोदना, धनबाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल की वहां तैनाती की गयी.

Also Read: धनबाद : लोदना में डंपिंग के दौरान भारी वाहन से दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों में लगायी आग

झरिया में दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

इधर, झरिया अंचल में शांति व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारियों सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. यह प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थिति सामान्य होने तक कायम रहेगी.

बच्चों को समझाने की है जरूरत

एडीएम विधि-व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता ने कहा कि झरिया में इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने की जरूरत है. पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करे. घर के बच्चों को समझाने की जरूरत है, तभी समाज में अमन-चैन बहाल हो सकेगा.

-कमलाकांत गुप्ता, एडीएम, विधि-व्यवस्था

कहते हैं प्रभारी एसएसपी

झरिया में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवकों द्वारा एक धार्मिक स्थल के समीप नारेबाजी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. इसको लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक के दौरान बाहर में दोनों पक्ष के कुछ युवक माहौल अशांत करने में जुटे रहे. ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. अमन-चैन बहाल करने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया जायेगा.

-प्रियदर्शी आलोक, प्रभारी एसएसपी,धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें