Loading election data...

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के दौरान मुठभेड़, दो तस्कर ढेर, बीएसएफ का एक जवान भी घायल

बांग्लादेश की सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे दो तस्कर मुठभेड में मारे गये हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 10:32 AM

बांग्लादेश की सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे दो तस्कर मुठभेड में मारे गये हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन तस्करों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो तस्करों ने बीएसएफ पार्टी पर ही हमला कर दिया.

तस्करों के हमले में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. बीएसएफ ने बताया कि घटना आज यानी सोमवार को तड़के करीब 3 बजे की है.

गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश की सीमा पर आये दिन नशीले पदार्थों की तस्करी होती रहती है. दो महीने पहले भी सीमा सुरक्षा बल ने इससे पहले दक्षिण बंगाल सीमांत में तस्करी कर रहे तस्करोंको गिरफ्तार किया था. बीएसएफ ने दो तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा था.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version