आगराः परीक्षा के दौरान RBS कॉलेज में पकड़े गए दो सॉल्वर, परीक्षार्थी की जगह देने आए थे पेपर

आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान परीक्षा में कॉलेज के सचल दल के सदस्य डॉ. अजय कुमार व अन्य शिक्षक गेट पर चेकिंग कर रहे थे. कॉलेज में प्रवेश करने वाले एक छात्र के प्रवेश पत्र का जब उन्होंने निरीक्षण किया तो उन्हें फोटो में कुछ गड़बड़ी लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2023 10:01 AM

यूपीः आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज में सोमवार को सचल दल ने चेकिंग के दौरान 2 लोगों को पकड़ लिया, जो परीक्षा में दूसरे छात्रों की जगह पर परीक्षा देने आए थे. इन दोनों के खिलाफ थाना हरीपर्वत में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

परीक्षा के दौरान आरबीएस कॉलेज में पकड़े गए 2 सॉल्वर

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान परीक्षा में कॉलेज के सचल दल के सदस्य डॉ. अजय कुमार व अन्य शिक्षक गेट पर चेकिंग कर रहे थे. कॉलेज में प्रवेश करने वाले एक छात्र के प्रवेश पत्र का जब उन्होंने निरीक्षण किया तो उन्हें फोटो में कुछ गड़बड़ी लगी.

Also Read: हैवानियत की हद! आगरा में सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ गलत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसके बाद उन्होंने छात्र और प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान किया तो दोनों में अंतर मालूम पड़ा. छात्र को गेट पर ही रोक लिया गया और उससे कड़ी पूछताछ की. छात्र ने बताया कि उसका नाम रिंकू धाकड़ पुत्र बलवंत सिंह है. वह अमन त्यागी बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर डी एस कॉलेज आगरा के स्थान पर पेपर देने आया है. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने फर्जी छात्र को अपने पास ही बैठा लिया.

ऐसे हुआ खुलासा

परीक्षा के दौरान सचल दल कक्षाओं में चेकिंग कर रहा था. इस दौरान कमरा नंबर 8 में चेकिंग के दौरान उन्हें एक छात्र संदिग्ध मालूम पड़ा. जिस पर उसका प्रवेश पत्र चेक किया गया तो उसका फोटो धुंधला था. ऐसे में सचल दल के शिक्षकों द्वारा छात्र से कड़ाई से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह विक्रम सिंह धाकड़ बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर बीपीएस महाविद्यालय बाकलपुर आगरा की जगह पर परीक्षा देने आया है. उसका नाम शिव सिंह है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दोनों फर्जी छात्रों को थाना हरीपर्वत पुलिस के हवाले कर दिया गया. इनके खिलाफ शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version