पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अलीपुर इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर नर्स की नौकरी बांटने के आरोप में अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शुभोजीत बंगल और रूद्र मिश्रा हैं. दोनों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. आरोपियों के पास से शहर के कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नर्स की नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जब्त किया गया है.
Also Read: हाईकोर्ट से चैताली को मिली राहत , दूसरी नोटिस लेकर उनके घर पहुंची पुलिस बैरंग लौटी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके पास अलीपुर इलाके में एक निजी अस्पताल द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में बताया गया कि एक गिरोह 40-60 हजार रुपये लेकर युवक-युवतियों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में नर्स की नौकरी देने का दावा कर रहा है. हालांकि रुपये लेने के बाद वह फर्जी कागजात थमाकर लोगों को ठग रहा है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि गिरोह ने उनके अस्पताल का नकली लेटरहेड बनवाकर नौकरी के कागजात युवकों को दिये थे और फर्जी कागजात लेकर जब नौकरी ज्वॉइन करने प्रार्थी पहुंचे,तो ठगी का पता चला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: बिहार के पश्चिमी चंपारण का युवक पाकिस्तान को भेजता था गुप्त सूचनाएं, सिलीगुड़ी से हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता