आगरा में गैस सिलेंडर फटने से दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत, एक की हालत गंभीर

आगरा में थाना सिकंदरा क्षेत्र के बांई का बाजार स्थित सुंदरवन कॉलोनी में ये हादसा हुआ. यहां के रहने वाले मदन के बेटे की शादी को लेकर घर में मेहमान जुट थे. शादी समारोह को लेकर घर में काफी चहल पहल थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.

By Sanjay Singh | February 19, 2023 3:56 PM
an image

Agra: प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाई का बाजार में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां शादी वाले घर में रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने से दो महिलाएं और एक युवक बुरी तरह झुलस गए. हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई, जबकि युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह में घर में जुटे थे मेहमान

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के बांई का बाजार स्थित सुंदरवन कॉलोनी में ये हादसा हुआ. यहां के रहने वाले मदन के बेटे की शादी को लेकर घर में मेहमान जुट थे. शादी समारोह को लेकर घर में काफी चहल पहल थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.

चंद पलों में आग ने ले लिया विकराल रूप

जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने की कोशिश करते, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो महिलाओं सहित एक युवक बुरी तरह इसकी चपेट में आ गए. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक तीनों ही बुरी तरह झुलस गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया.

Also Read: मोहन भागवत: रात में भी होगा संघ की शाखाओं का संचालन, सोशल मीडिया के जरिए हर हाथ तक पहुंचेगा आरएसएस, बनी रणनीति
खाना बनाते समय हुआ हादसा

एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि सिकंदरा पुलिस को आग लगने की सूचना मिली. घर में समारोह होने के कारण बाहर से आए हलवाई खाना बना रहे थे. कुल छह लेबर थे जिनके साथ यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि घर में लगी आग में जलने से लीला पत्नी मान सिंह और शीला पत्नी सुरेश निवासी नगला बूढ़ी की मौत हो गई, जबकि कैलाशी नाम का युवक गंभीर रूप से जल गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच जारी है.

Exit mobile version