नोएडा में डॉग को लेकर भिड़ी दो महिलाएं, वायरल हुआ वीडियो, यहां देखें
सोशल मीडिया पर नोएडा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट में एक डॉग मालकिन और सोसाइटी के निवासियों के बीच कहासुनी हो रही है. वीडियो में महिला, दो लोगों से झगड़ती हुई नजर आ रही है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों को लेकर एक विवाद सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो लिफ्ट में एक डॉग मालकिन और सोसाइटी के निवासियों के बीच कहासुनी हो रही है. वीडियो में महिला दो लोगों से झगड़ती हुई नजर आ रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल नोएडा के सेक्टर-137 लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला डॉग को लिफ्ट में लेकर जा रही है. डॉग के गले में मजल मास्क लटका है लेकिन उसके मुंह पर नहीं लगा है. इस दौरान लिफ्ट पर चढ़ने वाले लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जाहिर की. एक महिला लिफ्ट में चढ़ने से पहले डॉग मालकिन से कुत्ते के गले में लटके मजल मास्क लगाने की अपील की. लेकिन उसने कुत्ते को मास्क नहीं लगाया. लिफ्ट में चढ़ने के दौरान महिला के साथ खड़े एक आदमी ने भी डॉग मालकिन का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं.
#Noida #Dog pic.twitter.com/fb1c0wFSnw
— Shaweta Pandey (@Shaweta26522782) July 8, 2023
Also Read: नोएडा: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी में जमकर की डांस और आतिशबाजी, वीडियो हुआ वायरल, चार गिरफ्तार
नोएडा में डॉग पॉलिसी है लागू
बता दें नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी लागू किया है. इसके तहत लिफ्ट में डॉग को मास्क लगना जरूरी है. अगर किसी को कुत्ते काट लेते हैं तो कुत्ते के मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा इसके साथ ही उस जख्मी व्यक्ति के इलाज का खर्च भी कुत्ते के मालिक को ही उठाना होगा. यह नियम 1 मार्च 2023 से लागू हो गया है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जानकारी ट्वीट के जरिए मिली है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है.