Loading election data...

औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से देवरानी-जेठानी की मौत, गई थीं पशुओं को चराने

औरंगाबाद जिले के एक गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों का आपस में जेठानी व देवरानी का रिश्ता था. एक ही घर की दो महिलाओं की मौत से घर में मातम का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 8:38 PM
an image

बिहार में वज्रपात से होने वाली मौत रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां अब औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड की लोहरा पंचायत के भदुकी खुर्द गांव के बधार में वज्रपात की चपेट में आने से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों का आपस में जेठानी व देवरानी का रिश्ता था. ठनके से मृत हुई महिलाओं में में विनय यादव की पत्नी कलावती देवी और विनोद यादव की पत्नी शीला देवी शामिल हैं.

पशुओं को चराने के लिए गई थी बधार में 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शीला अपनी देवरानी कलावती के साथ गांव से सटे हुए बधार में पशुओं को चराने के लिए गयी थी. इसी दौरान दोपहर में अचानक बारिश होने लगी तो दोनों महिलायें बारिश से बचने के लिए एक ही जगह पर जा कर छुप गई और फिर ठीक उसी जगह पर तेज आवाज के साथ ठनका गिरा और दोनों महिलायें उसकी चपेट में आ गई और उनकी मृत्यु हो गई.

मौसम विभाग ने ठनके का दिया अलर्ट 

मौसाम विभाग का अनुमान है की अगले 72 घंटे तक बिहार में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आइएमडी ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक विशेष रूप से राज्य के दक्षिण- मध्य इलाके में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में पटना भी शामिल है.

Also Read: अमित शाह ने कहा 2024 में पहले से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, NDA में नहीं है कोई मतभेद

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही सामान्य से मध्यम बारिश की वजह से उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे कम हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को लगातार पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. मौसम के बेहतर होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन इस वजह से कई जगहों पर ठनका गिरने के मामले बढ़ गए हैं. और इससे कई जाने भी जा रही हैं.

Exit mobile version