रामगढ़ के दुलमी में मनरेगा कुआं धंसने से दो मजदूर की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
Jharkhand News (दुलमी, रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के हथियारी टांड़ में मनरेगा कूप धंसने से दो मजदर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बीच ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप और 10-10 रुपये मुआवजा के तौर पर देने समेत अन्य सरकारी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के आश्वासन मिलने के बाद शव उठाने को ग्रामीण राजी हुए.
Jharkhand News (दुलमी, रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के हथियारी टांड़ में मनरेगा कूप धंसने से दो मजदर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बीच ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप और 10-10 रुपये मुआवजा के तौर पर देने समेत अन्य सरकारी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के आश्वासन मिलने के बाद शव उठाने को ग्रामीण राजी हुए.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को खिरोदर महतो के मनरेगा कूप को 9 मजदूर ईंट से पाटने का काम कर रहे थे. इस बीच पानी का रिसाव होने के कारण कूप के उत्तरी भाग का मिट्टी धंस कर नीचे गिर गया. जिसमें तीन मजदूर दुलमी निवासी धनेश्वर मुंडा लगभग (45 वर्ष), जामसिंह निवासी बरतु महतो लगभग (50 वर्ष) एवं जमुआबेड़ा निवासी मंगरु बेदिया लगभग (50 वर्ष) दब गये.
मिट्टी में धंस जाने के कारण धनेश्वर मुंडा और बरतु महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मंगरु बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज रामगढ़ के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, काम कर रहे अन्य मजदूर घटनास्थल से भाग गये. इसके बाद जेसीबी और ग्रामीणों के प्रयास से दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच कुछ ग्रामीण मुआवजा देने की मांग करने लगे. इसके बाद जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, बीडीओ विजयनाथ मिश्र, सीओ पंकज कुमार पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रुपया मुआवजा दिया.
साथ ही परिजनों को बाद में 75-75 हजार रुपये, पीएम आवास एवं अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि मजदूरों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी तरह के लाभ दिये जायेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.