लखनऊ में दो वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, मां के साथ केजीएमयू में भर्ती
लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सबसे कम उम्र के बच्चे में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.लखनऊ में कनाडा से लौटी महिला राजधानी की पहली पॉजिटिव थी. वह अब स्वस्थ होकर अपने घर पर है जबकि उसके सास-ससुर को पॉजिटिव होने पर उन्हें कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया अौर परिवार […]
लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सबसे कम उम्र के बच्चे में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.लखनऊ में कनाडा से लौटी महिला राजधानी की पहली पॉजिटिव थी. वह अब स्वस्थ होकर अपने घर पर है जबकि उसके सास-ससुर को पॉजिटिव होने पर उन्हें कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया अौर परिवार के सात लोग सिविल अस्पताल में आइसोलेट किये गये. जानकारी के अनुसार, अब महिला के ढाई वर्षीय बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिला है. कनाडा से लौटी बच्चे की डॉक्टर मां कुछ दिन पहले ही केजीएमयू से डिस्चार्ज हुई थीं. अब उन्हें एक बार फिर बच्चे के साथ किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिफ्ट किया गया है. वाराणसी में दूसरे मरीज की रिपोर्ट निगेटिव वाराणसी. शहर में सबसे पहले पाये गये दोनों कोरोना वायरस पीड़ित मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. डॉक्टरों का प्रयास सफल होने से जिला प्रशासन भी अब कोरोना से जंग में काफी राहत महसूस कर रहा है.
पिंडरा के चितौरा गांव के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने बाद अब शिवपुर के दूसरे मरीज की भी रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आयी. युवक पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे 48घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.युवक पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में 27 मार्च को जांच कराने आया था. उसके गले में खराश थी. सीएमएस डा. वीके शुक्ला ने लक्षणों के आधार पर उसे अस्पताल में ही बिल्कुल अलग क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया और जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर आइएमएस-बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलाजी विभाग के लैब में भेजा, जहां से रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला.
इसके बाद उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित चितौरा निवासी पहले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.इसके मात्र 24 घंटे बाद ही दूसरे मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर स्वास्थ्य महकमा सहित जिला प्रशासन उत्साहित नजर आया. वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक दूसरे मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है और मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, मगर एहतियात के लिए अभी उसे 48 घंटे डाक्टरों की निगरानी में ही रखा जायेगा.
यूएई में करता था जॉबथाना क्षेत्र शिवपुर के छतरीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय युवक जून 2019 में संयुक्त अरब अमीरात गया था. वहां वह कॉल सेंटर में नौकरी करता था. 20 मार्च को शारजाह से वाराणसी सीधी फ्लाइट से आया था. एयरपोर्ट से टैक्सी कर घर पहुंचा. पीड़ित युवक घर में पूरी तरह क्वारंटाइन था. प्राइवेट हॉस्पिटल में पत्नी को डिलिवरी हुई लेकिन वह न तो पत्नी से मिला और न ही नवजात को देखा. इस बीच गले में खराश महसूस होने पर वह 27 मार्च को जिला अस्पताल पहुंचा.