दिल्ली हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, वाहन को बचाने के चक्कर में तालाब में गिरी कार

मीरगंज थाना क्षेत्र के पहुंचा खुर्द गांव निवासी परमानंद ने बताया कि बड़े भाई नेत्रपाल अपने दोस्त परविंदर और अजय के साथ किसी काम से गए थे. वापस आते समय दिल्ली-बरेली हाइवे पर बैकुंठ नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे नेत्रपाल (22 वर्ष) और परविंदर (24 वर्ष) की ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 9:20 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के पहुंचा खुर्द गांव निवासी नेत्रपाल अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त घायल हो गया. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक अन्य घटना में कार के सामने अचानक वाहन आ गया. उसको बचाने के चक्कर में कार तालाब में गिर गई.कार में सवार परिवार पानी में डूबने लगा.राहगीरों ने काफी मुश्किल से कार सवार परिवार को बचाया.बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के पहुंचा खुर्द गांव निवासी परमानंद ने बताया कि बड़े भाई नेत्रपाल अपने दोस्त परविंदर, और अजय के साथ किसी काम से गए थे.इस दौरान वापस आते समय दिल्ली-बरेली हाइवे पर बैकुंठ नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.इससे नेत्रपाल (22 वर्ष), और परविंदर (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.अजय घायल हो गया.राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने घायल अजय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.मृतक की पत्नी ममता को जब पता चला कि उसका सुहाग उजड़ गया है, तो वह चीख मार-मार कर रोने लगी.मृतक का एक बेटा और एक बेटी है.

राहगीरों ने कार सवार परिवार को बचाया
दिल्ली हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, वाहन को बचाने के चक्कर में तालाब में गिरी कार 2

बरेली देहात के विशारतगंज में अखा रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में एक कार सड़क किनारे तालाब में पलट गई.ग्रामीण कार सवारों को बचाने के लिए तालाब में कूद गए.उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला.इससे परिवार ने राहत की सांस ली.भमोरा थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी अखा गांव में ससुराल है. वह अपनी पत्नी सीमा देवी, बेटे राम, बेटी परी, और अपने भाई सुमित, उनकी पत्नी अनुराधा, बेटे अंश और वंश के साथ अखा गांव जा रहे थे.कार सुमित चला रहे थे.रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही सामने से आ रहे वाहन को बचाने के कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई.कार सड़क किनारे तालाब में पलट गई.उसमें सवार लोग मदद को चीखने लगे.राहगीरों तालाब में कूद पड़े.उन्होंने सभी को बचाया.हादसे से पूरा परिवार सहम गया.

9 जुलाई को पलटा था ट्रक, कंडक्टर की मौत

गांव के लोगों ने बताया कि 9 जुलाई को इसी तालाब में गाजियाबाद से मुर्गी दाना लेकर गुवाहाटी जा रहा ट्रक पलट गया था.उस हादसे में ट्रक कंडक्टर अनवर की मौत हो गई थी.इसके साथ ही ड्राइवर घायल हो गया था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version