profilePicture

UP Crime News : बरेली में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, पुलिस ने शव लिए कब्जे में, घर में कोहराम

बरेली में शनिवार को अलग अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक और उनके वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2023 8:42 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को अलग अलग दो हादसों में दो युवकों की मौत हो गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.मगर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस के आरोपी वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टीयूलिया गांव निवासी तनुज (19 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई.मृतक के पिता घासीराम ने बताया कि बेटा ठेकेदार के साथ काम करता था.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के मौसेरे भाई राजेश गंगवार, और चाचा ने बताया कि शनिवार को तनुज बाइक से किसी काम से घर से निकला था.गांव से कुछ दूर नहर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी.उसकी मौके पर ही मौत हो गई.कार की टक्कर से बाइक क्षतिगस्त हो गई.हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस, और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बदायूं के दूसरे युवक की निजी अस्पताल में मौत

बरेली मंडल के बदायूं जनपद के बिनावर थाना क्षेत्र के सिक्लोरी गांव निवासी फरमान (20 वर्ष) की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई.उसको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती कराया गया था.पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना वाले दिन फरमान अपने दोस्त असद, और एक अन्य युवक के साथ बिनावर कस्बे में एक बारात घर में आयोजित अपनी तहेरी बहन के विवाह समारोह में शामिल होने बाइक से निकला था, लेकिन बिनावर में ही तेजी से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बिनावर के अस्पताल में भर्ती कराया.वहां हालत में सुधार न होने पर फरमान और उसके साथी को इलाज के लिए बरेली लाया गया, जबकि असद की बदायूं के ही अस्पताल में मौत हो गई था.इलाज के दौरान शनिवार को फरमान ने भी दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version