लातेहार: ईंट भट्ठा में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

शनिवार की सुबह भठ्ठा में काम करनेवाले लोग जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठे. इसके बाद इसकी सूचना अमरवाडीह पिकेट प्रभारी कुबेर साव को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2024 8:25 PM

Latehar News: प्रखंड के चमातू पंचायत अंतर्गत तिलैयाटांड़ गांव स्थित ईंट भट्ठा में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भट्ठा संचालक तिलैयाटांड़, चमातू निवासी 26 वर्षीय सुदेश उरांव (पिता फूलदेव उरांव) व मारंगलोइयां, बालूमाथ निवासी 25 वर्षीय प्रवीण कुमार (पिता ईश्वर उरांव) शुक्रवार देर रात खाना खाकर ईंट भट्ठा में सोने चले गये थे. वे ईंट भट्ठा के ऊपर चढ़कर सो रहे थे, जबकि भट्ठा के नीचे आग लगी हुई थी. दोनों युवकों ने ओस से बचने के लिए खुद को तिरपाल से ढक रखा था.

मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों युवकों की जांच की

शनिवार की सुबह भठ्ठा में काम करनेवाले लोग जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठे. इसके बाद इसकी सूचना अमरवाडीह पिकेट प्रभारी कुबेर साव को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों युवकों की जांच की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया.

पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच

पुलिस का कहना है कि, दोनों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है. वैसे पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, मृतक प्रवीण उरांव के पिता ईश्वर उरांव ने हत्या की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version