Types Of Online Scams: बीते कुछ समय से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ये जो ठग हैं वे हर दिन लोगों को चूना लगाने के लिए नयी-नयी तरकीबें खोज निकाल रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारी हमारी बनती है कि हम खुद को इनसे सुरक्षित रखें. आज हम आपको कुछ ऐसे फ्रॉड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में आपके लिए पता होना बेहद जरूरी है. केवल यहीं नहीं, आज हम आपको इनसे बचने के तरीकों के बारे में भी बताने वाले हैं.
UPI Fraud: अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है. आपकी एक गलती आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली करा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचा कर रख सकते हैं.
बैंक अकाउंट से होता है कनेक्टेड: आप सभी ये बात तो जरूर जानते होंगी कि, UPI का सीधा कनेक्शन बैंक अकाउंट के साथ होता है और UPI पिन डालते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. इसलिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए सतर्क रहना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.
SMS से भी होता है फ्रॉड: बीते कुछ समय में लोगों के साथ SMS के माध्यम से होने वाले फ्रॉड्स के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इस फ्रॉड के तहत लोगों को एसएमएस भेजा जाता है. इस मैसेज में एक लिंक भी होता है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो सीधे UPI ऐप पर पहुंच जाते हैं. यहां आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी हर डीटेल अवेलेबल होती है. जैसे ही आप UPI पिन एंटर करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. फ्रॉड करने का यह एक नया तरीका है.
OLX से होता है फ्रॉड: ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कई लोग OLX का इस्तेमाल करते ही हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल अक्सर पुरानी चीजों को खरीदने के लिए किया जाता है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल भी लोगों को चूना लगाने के लिए किया जाने लगा है. जैसे ही आप कोई ऐड पोस्ट करते हैं वैसे ही स्कैमर्स आपको कॉल करने लगते हैं. कॉल करके ये स्कैमर्स प्रोडक्ट खरीदने के बारे में कहते हैं. इसके बाद वे आपको एक लिंक शेयर करते हैं और पेमेंट करने का दावा भी करते हैं. जैसे ही आप अपना UPI पिन एंटर करते हैं वैसे ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाएंगे.
फ्रॉड से कैसे बचें: अगर आप ऐसे स्कैम्स से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना पिन एंटर न करें. केवल यहीं नहीं किसी भी अनजान मैसेज को ओपन करने से बचें. ऐसा इसलिए है क्योंकि, इन मैसेजेस में लिंक हो सकते हैं जिनमें क्लिक करने से आपके अकाउंट से पैसे गायब भी हो सकते हैं. ध्यान में रखें कि किसी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंकिंग डीटेल्स शेयर न करें.