‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, अस्पताल में एडमिट
Malvi Malhotra stabbed with knife : कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर जानलेवा हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालवी के एक दोस्त ने ही उन पर ये जानलेवा हमला किया है. फिलहाल एक्ट्रेस खतरे से बाहर है औऱ उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल किया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Malvi Malhotra stabbed with knife : कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर जानलेवा हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालवी के एक दोस्त ने ही उन पर ये जानलेवा हमला किया है. फिलहाल एक्ट्रेस खतरे से बाहर है औऱ उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल किया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात मालवी मल्होत्रा के एक दोस्त ने उनपर हमला किया. उनपर हमला करते हुए चाकू से शरीर पर तीन वार भी किए. इस दौरान उस शख्स ने उस पर हमला करके फरार हो गया. वहीं, इलाज के बाद अब एक्ट्रेस की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मालवी मल्होत्रा ने कलर टीवी पर उड़ान शो में भी काम किया है. इसके अलावा वो तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मालती तेलुगु फिल्म ‘कुमारी 21 एफ’, तमिल फिल्म ‘नदिक्कू एंडी’ में भी काम किया है.