Udaipur Murder Case के बाद बरेली में सोशल मीडिया से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन
Bareilly News: राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद बरेली के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश चल रही है. अमन के दुश्मन सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं.
Bareilly News : राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद बरेली के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश चल रही है. अमन के दुश्मन सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं. पुलिस ऐसे खुराफातियों पर निगाह रखे हुए है. जिसके चलते दो युवकों पर आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है. हालांकि, भड़काऊ पोस्ट करने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. खुराफाती लगातार भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं.पुलिस इन खुराफातियों पर कार्रवाई की तैयारी है.
शहर के आजमनगर निवासी मोहसिन कुरैशी पर कोतवाली में और फरीदपुर थाने के फर्रुखपुर निवासी मुहम्मद ताज के खिलाफ फरीदपुर कोतवाली में धारा 153-ए और 67 आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है.इन दोनों ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली थी.इसके बाद शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है.इसके अलावा शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ऋषि गुप्ता उर्फ रिशु ने भी भड़काऊ पोस्ट की है
.इस मामले में ट्विटर पर एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है.पुलिस ने ट्विटर पर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.इसके साथ ही फेसबुक पर नरेंद्र राणा एडवोकेट और विपुल राज सिंह ने भी उदयपुर की घटना से जोड़ते हुएं भड़काऊ पोस्ट की हैं.उनकी भड़काऊ पोस्ट पर लगातार लोग भड़काऊ पोस्ट लिख रहे हैं.इसके साथ ही अमन का पैगाम देने वाली पोस्ट करने वालों से सोशल मीडिया पर ही लोग लड़ रहे हैं.इन मामलों में भी प्रशासन और पुलिस अफसरों से सोशल मीडिया के सहारे शिकायत कर रहे हैं. मगर, इन मामलों में किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है. शेरगढ़ थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई. मगर, उनका फोन नहीं उठा.हालांकि, सोशल मीडिया पर पुलिस निगाह रखे हुए है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद