Loading election data...

धनबाद-बोकारो के कॉलेजों से 2015-18 में ग्रेजुएट VBU से देंगे जेनरिक पेपर की परीक्षा, 20 तक जमा होंगे फॉर्म

सत्र 2015-18 में धनबाद और बोकारो के कॉलेजों से यूजी पास करने वाले छात्रों के जेनरिक पेपर की परीक्षा विनोबा भावे विश्वविद्यालय लेगा. विभावि ने जेनेरिक पेपर की होने वाली इस स्पेशल परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2023 12:57 PM

Dhanbad News: धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स (सत्र 2015-18) के छात्रों के जेनरिक पेपर परीक्षा विनोबा भावे विश्वविद्यालय लेगा. विभावि ने जेनेरिक पेपर की होने वाली इस स्पेशल परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विभावि ने सिर्फ धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के इस छात्रों के लिए ही इस स्पेशल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है. इस सत्र के छात्र अब 20 अगस्त तक विभावि के वेबसाइट दिए हुए लिंक के माध्यम ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि विभावि ने पहले परीक्षा लेने से मना कर दिया था. फिर बीबीएमकेयू की डीएसडब्ल्यू से वार्ता के बाद वह तैयार हो गया.

ये छात्र दे सकते हैं परीक्षा

विभावि इस स्पेशल परीक्षा में धनबाद व बोकारो के छात्रों को सशर्त सम्मिलित करने की अनुमति दी है. सत्र 2015-18 के वहीं छात्र विभावि द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई 2018 में पूरी कर ली थी. अगर इस सत्र के किसी छात्र ने 2019 या 2020 में स्नातक की पढ़ाई पूरी है, तो उनके जेनरिक पेपर की परीक्षा बीबीएमकेयू द्वारा ली जायेगी.

बीबीएमकेयू शीघ्र जारी करेगा तिथि

वहीं यूजी सत्र 2016-19, 2017-20, 2018-21 और 2019-22 के छात्रों के जेनरिक पेपर की परीक्षा बीबीएमकेयू द्वारा ली जायेगी. इसके लिए विवि द्वारा शीघ्र ही तिथि जारी की जायेगी. बता दें कि 2015 में झारखंड के सभी विवि में सीबीसीएस सिस्टम लागू किया था. इस सिस्टम में छात्रों को दो जेनरिक पेपर की पढ़ाई करनी थी, लेकिन सभी विवि में एक जेनरिक पेपर की पढ़ाई हुई थी. इसकी वजह से शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को परेशानी आ रही थी. इसको देखते हुए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक जेनरिक पेपर की स्पेशल परीक्षा ली जा रही है.

पीजी सेम फोर की परीक्षा 12 से, सेंटर लिस्ट जारी

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2021-23 व पुराने सत्र के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा विभाग ने इसके साथ ही सेमेस्टर फोर की परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी है. बीबीएमकेयू के सभी पीजी विभाग और आरएसपी कॉलेज का परीक्षा केंद्र ला कालेज धनबाद को बनाया गया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज क परीक्षा केंद्र पीके राय कॉलेज व बीएस सिटी कॉलेज का सेंटर इमामूल हईखान लॉ कॉलेज को बनाया गया है.

Also Read: VBU में दूसरे जेनरिक पेपर की परीक्षा सबके लिए जरूरी नहीं, यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस

Next Article

Exit mobile version