धनबाद : लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर यूजीसी ने बीबीएमकेयू को डिफाॅल्टर घोषित किया

लोकपाल और छात्र शिकायत निवारण समिति अपनी वेबसाइटों पर प्रमुखता से डिस्प्ले करें. कॉलेज परिसर के प्रमुख स्थान पर नंबरों काे डिस्प्ले किया जाये. बीबीएमकेयू के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालय भी यूजीसी की डिफाॅल्टर सूची में शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 6:37 AM

धनबाद : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को डिफाॅल्टर घोषित किया है. यूजीसी ने गुरुवार को डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची जारी की. इसमें बीबीएमकेयू भी शामिल है. यूजीसी ने यह कार्रवाई विवि में लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर की है. यूजीसी ने 11 अप्रैल 2023 को अधिसूचना जारी की थी. इसमें सभी विश्वविद्यालयों को 30 दिनों के अंदर लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश दिया था. विश्वविद्यालयों को कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया था. पिछले महीने पांच दिसंबर को अंतिम रिमाइंडर भेजा गया था. इसमें 31 दिसंबर तक की मोहलत दी गयी थी. यह चेतावनी भी दी गयी कि डिफाॅल्टर विश्वविद्यालय की सूची वेबसाइट पर जारी की जायेगी. इसके बाद भी विश्वविद्यालय ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की. विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कालेजों से अनुरोध किया गया कि वे विवरण और संपर्क विवरण प्रदर्शित करें. लोकपाल और छात्र शिकायत निवारण समिति (एसजीआरसी) अपनी वेबसाइटों पर प्रमुखता से डिस्प्ले करें. कॉलेज परिसर के प्रमुख स्थान पर नंबरों काे डिस्प्ले किया जाये. बीबीएमकेयू के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालय भी यूजीसी की डिफाॅल्टर सूची में शामिल हैं.

हाजिरी बना गायब हो जा रहे हैं होमगार्ड

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हाजिरी बना कर काम से गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इसमें दो होमगार्ड का नाम आ रहा है. मामले को प्रबंधन की ओर से देखा जा रहा है. बताया जा रहा कि दोनों पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी के दौरान गायब रह रहे हैं, जबकि उनकी उपस्थिति रोजाना बन जा रही है.

Also Read: धनबाद : गोविंदपुर थाना के दारोगा को रिश्वतखोरी के लिया किया गया निलंबित, भेजा गया जेल

Next Article

Exit mobile version