UGC NET June Admit Card 2023 Out , UGC NET 2023: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का इंतजार आज खत्म हो गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2023) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकेंगे.
UGC NET Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें.
-
यहां होमपेज पर UGC NET Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज ओपन होगा इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें.
-
आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
-
इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
UGC NET June Exam 2023: जून में होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून तक किया जाएगा. यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी. ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना जरूरी है.
जानें यूजीसी नेट की परीक्षा के बारे में
आपको बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा हर वर्ष साल में दो बार आयोजित की जाती है. परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करना उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होता है, जो किसी भी विवि या डिग्री कॉलेज में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. यूजीसी की तरफ से जेआरएफ पास अभ्यर्थियों को हर महीने 30000 रुपए से ज्यादा की स्कॉलरशिप भी दी जाती है. हालांकि यह स्कॉलरशिप तभी रिलीज की जाती है, जब अभ्यर्थी पीएचडी में पढ़ाई के लिए एडमिशन लेते हैं और थिसिस जमा करते हैं.