Loading election data...

आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस के हत्थे चढ़े ओड़िशा के उज्जवलपुर फोरेस्ट रेंजर, लाखों का हुआ खुलासा

ओड़िशा के संबलपुर, बलांगीर और सुंदरगढ़ जिले में विजिलेंस की टीम ने एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान उज्ज्वपुर फोरेस्ट रेंजर संग्राम केशरी मणिहीरा के आलीशान मकान सहित कई ठिकानों पर छापामारी की. इस छापामारी में विजिलेंस की टीम को लाखों की नगद समेत कई कागजात हाथ लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 11:22 PM
an image

Odisha News: ओड़िशा के सुंदरगढ़ वन मंडल अंतर्गत उज्ज्वलपुर फोरेस्ट रेंज के रेंजर संग्राम केशरी मणिहीरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. सुंदरगढ़ के विशेष विजिलेंस कोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर संबलपुर, बलांगीर एवं सुंदरगढ़ जिले में एक साथ छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में पांच डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर, दो एएसआई एवं अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

इन स्थानों पर हुई विजिलेंस की हुई छापेमारी

विजिलेंस की टीम ने संबलपुर जिला के मौजा बुर्ला टाउन यूनिट नंबर एक स्थित संग्राम केशरी मणिहीरा के तीन मंजिला मकान में छापामारी की. इसके अलावा पैतृक गांव बहमिनीपाली, ग्राम पंचायत चंदनभाटी, पुलिस स्टेशन-टाउन, बलांगीर में मणिहीरा का आवास, नेहरू नगर, थाना- टाउन, बलांगीर उनके रिश्तेदार का आवास, फोरेस्ट रेंज कार्यालय, उज्ज्वलपुर रेंज, जिला-सुंदरगढ़ में मणिहीरा का कार्यालय और फोरेस्ट रेंज कार्यालय, उज्ज्वलपुर रेंज, जिला सुंदरगढ़ में मणिहीरा के सरकारी आवास में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की.

Also Read: ओड़िशा के कटक में हुआ हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन, थोड़ी देर में खत्म हो जायेगी ट्रॉफी की यात्रा

फाेरेस्ट रेंजर संग्राम केशरी मणिहीरा की चल-अचल संपत्ति

विजिलेंस की छापेमारी में फोरेस्ट रेंजर संग्राम केशरी मणिहीरा की जिस चल-अचल संपत्ति का पता चला है, उसमें एक तीन मंजिला मकान, दो एक मंजिला मकान, पांच प्लॉट, नकद 1.57 लाख रुपये समेत अन्य संपत्ति शामिल है. इसके अलावा एक मारुति रिट्ज कार, तीन टू व्हीलर व बैंक समेत बीमा के कागजात के अलावा उनके रिश्तेदारों की संपत्ति का भी पता चला है. देर शाम तक विजिलेंस विभाग की जांच व आकलन जारी रही, जिससे विजिलेंस के हत्थे चढ़े फोरेस्ट रेंजर की आय से अधिक अन्य संपत्ति का भी खुलासा होने की संभावना है.

Exit mobile version