Loading election data...

UKPSC Exam Calendar 2024:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा नए साल में ली जाएंगी ये परीक्षाएं,देखें एक्जाम कैलेंडर

UKPSC Exam Calendar 2024: यूकेपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया. कैलेंडर में यूकेपीएससी के तहत सभी परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं जिनके लिए परीक्षाएं आगामी महीनों में आयोजित की जानी हैं.

By Shaurya Punj | December 28, 2023 5:41 PM
an image

UKPSC Exam Calendar 2024: यूकेपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यूकेपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Indian Police Ranks 2023: वर्दी देखकर पहचान जाएंगे पुलिसवालों का पद ,जानें सब इंस्पेक्टर की पोजिशन

देखें UKPSC Exam Calendar 2024

क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि

1. सहायक कृषि अधिकारी/उद्योग पर्यवेक्षक/चारा सहायक आदि पद कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग ग्रुप सी परीक्षा-2023- 7 जनवरी 2023 (मुख्य परीक्षा)

2. पशु चिकित्सा अधिकारी (पीएड-2) परीक्षा-2023- 21 और 22 फरवरी 2024 (मुख्य)

3. गन्ना पर्यवेक्षक/दुग्ध पर्यवेक्षक पद समूह परीक्षा-2023- 25 फरवरी 2024 (मुख्य परीक्षा)

4. सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुकार नियोजक परीक्षा-2023- 28 फरवरी 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)

5. प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा-2023 3 मार्च 2024

6. प्राचार्य श्रेणी-2 परीक्षा-2023- 13 मार्च 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)

7. प्रशासक (राज्य संपत्ति विभाग/लोक सेवा आयोग)/प्रशासन अधिकारी (डॉ. आर.एस. टोलिया प्रशासन अकादमी)- 17 मार्च 2024 (मेन्स)

8. प्रयोगशाला सहायक, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा-2023-31 मार्च 2024 (मुख्य परीक्षा)

9. सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2023* 7 अप्रैल 2024

10. प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023-23 से 26 अप्रैल 2024 (मुख्य परीक्षा)

11. कार्यकारी/सर्वेयर अपरेंटिस (फोरमैन प्रशिक्षक) परीक्षा-2023-12 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)

12. औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (खाद्य सुरक्षा संवर्ग) परीक्षा-2023- मई 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)

UKPSC Exam Calendar 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023-24 को नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है:

  • यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं

  • घोषणा बॉक्स में यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 पर क्लिक करें.

  • यूकेपीएससी परीक्षा तिथियां पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी.

  • अब आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: IBSAT Result 2023: आईबीएसएटी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, अपना रिजल्ट जानने के लिए यहां करें क्लिक

UKPSC Exam Calendar 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के बारे में जानें

  • उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया.

  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा अधिसूचना संख्या 247/1 कार्मिक 2001 दिनांक 14 मार्च 2001 (अनुलग्नक 1) के तहत किया गया था.

  • आयोग 15 मई 2001 को अस्तित्व में आया.

  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का कामकाज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रक्रिया द्वारा नियंत्रित होता है.

  • यूकेपीएससी राज्य के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है.

Exit mobile version