14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों का मिला अत्याधुनिक हथियार,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली सफलता

बूढ़ा पहाड़ पर नक्सल अभियान में पुलिस को सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों के चार अत्याधुनिक हथियार समेत गोली और अन्य सामान बरामद की है. इन हथियारों में एलएमजी, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल है.

Jharkhand News: छत्तीसगढ़, गढ़वा और लातेहार जिले के क्षेत्र में फैले बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को नक्सली अभियान में चार अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें 5.56 एमएम का एक एलएमजी, दो एसएलआर और 5.56 एमएम का एक इंसास राइफल शामिल है. जबकि एलएमजी का चार मैगजीन, इंसास राइफल का तीन मैगजीन, एसएलआर का छह मैगजीन, चार विस्फोटक और 470 गोली बरामद हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने बूढ़ा पहाड़ के जोंक पानी के जंगल में कई हथियार और अन्य सामान छिपाकर रखा है. इसी सूचना पर कोबरा 209 और जिला पुलिस की संयुक्त छापामारी में हथियार और गोली समेत कई पिट्ठू बैग बरामद किया है. सुरक्षा बलों द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर अभियान लगातार जारी है.

खाली हो चुका है बूढ़ा पहाड़

नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला बूढ़ा पहाड़ वर्तमान समय में पूरी तरह खाली हो चुका है. बूढ़ा पहाड़ पर पहले झारखंड और बिहार के शीर्ष नक्सलियों का जमावड़़ा होता था. लेकिन, एक साल से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाये जाने के बाद यह इलाका पूरी तरह खाली हो चुका है.

Also Read: Jharkhand News: सरायकेला सदर हॉस्पिटल के दूसरे तल्ले से एक मरीज ने कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

अगस्त 2022 में चलाया गया विशेष अभियान

बूढ़ा पहाड़ का इलाका 55 वर्ग किलोमीटर में फैला है. बूढ़ा पहाड़ के चप्पे-चप्पे में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा है. वर्ष 2018 के बाद वर्ष 2022 के अगस्त माह में बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान ऑक्टोपस चलाया था. इस अभियान ने नक्सलियों की नींव बूढ़ा पहाड़ से हिला दी थी. इस दौरान कई बार सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड भी हुई, लेकिन, हर बार नक्सलियों को ही पीछे हटना पड़ा. पांच सितंबर को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने कई बंकर ध्वस्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें